newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Raid On Sanjay Singh: शराब घोटाले के आरोपी दिनेश अरोड़ा के बयान से फंस गए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह

शराब घोटाले के मामले में पहले ही सीबीआई ने केजरीवाल सरकार में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मनीष सिसोदिया को अब तक जमानत नहीं मिल सकी है। सिसोदिया ने भी अपने घर और बैंक लॉकर पर छापा पड़ने के बाद शराब घोटाले में कोई सबूतन मिलने की बात कही थी।

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने आज सुबह आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर छापा मारा। संजय सिंह के घर ईडी का ये छापा शराब घोटाला मामले में पड़ा है। साल 2022 में शराब घोटाला मामले में जो चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हुई, उसमें संजय सिंह का नाम है। संजय सिंह ने कुछ समय पहले कहा था कि उनका नाम गलत लिख दिया गया है और सियासी साजिश के तहत फंसाने की कोशिश हो रही है। इस पर ईडी ने कहा था कि चार्जशीट में एक जगह ही संजय सिंह का नाम गलत है, बाकी जगह सही है।

dinesh arora
शराब घोटाले में दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बन गया है।

संजय सिंह को शराब घोटाले में आरोपी बनाने के लिए इस मामले में फंसे दिनेश अरोड़ा के बयान को आधार बनाया गया है। दिनेश अरोड़ा सरकारी गवाह बन गया है। अरोड़ा ने बयान दिया कि संजय सिंह ने उसे मनीष सिसोदिया से मिलाया था। साथ ही दिनेश अरोड़ा ने ये बयान भी दिया कि संजय सिंह ने शराब की दुकान का ट्रांसफर कराया था। अरोड़ा के इन बयानों के आधार पर ही अब ईडी ने संजय सिंह के घर पर आज सुबह छापा मारा। ये खबर लिखे जाने तक संजय सिंह के घर ईडी का छापा जारी था।

MANISH SISODIA
शराब घोटाले में पहले ही मनीष सिसोदिया की हो चुकी है गिरफ्तारी।

शराब घोटाले के मामले में पहले ही सीबीआई ने केजरीवाल सरकार में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मनीष सिसोदिया को अब तक जमानत नहीं मिल सकी है। सिसोदिया ने भी अपने घर और बैंक लॉकर पर छापा पड़ने के बाद शराब घोटाले में कोई सबूत जांच एजेंसी को न मिलने की बात कही थी। सिसोदिया ने कहा था कि केंद्र सरकार सियासी कारणों से बदले की भावना रखते हुए कार्रवाई कर रही है। वहीं, सीबीआई का कहना है कि इसके पुख्ता सबूत हैं कि दिल्ली की नई शराब नीति बनाकर सरकारी खजाने को सैकड़ों करोड़ की चपत लगाई गई।