newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#DelhiRains: दिल्ली-NCR में सुबह की बारिश से लोगों की बढ़ी परेशानी, पानी से लबालब हुईं सड़कें, देखें Video

#DelhiRains: पहले ही लोग बाढ़ के पानी से परेशान थे कि अब लगातार हो रही मूसलाधार बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। माना जा रहा है कि नोएडा, गाजियाबाद में हिंडन नदी का जलस्तर फिर से बढ़ सकता है।

नई दिल्ली। बुधवार सुबह झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली है। सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में शुरू हुई झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट होने के कारण लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन एक बार फिर से सड़कों पर जलजमाव की समस्या होने लगी है। पहले ही लोग बाढ़ के पानी से परेशान थे कि अब लगातार हो रही मूसलाधार बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। माना जा रहा है कि नोएडा, गाजियाबाद में हिंडन नदी का जलस्तर फिर से बढ़ सकता है। बात दिल्ली की करें तो राजधानी दिल्ली को लेकर मौसम विभाग में जो ताजा अपडेट दिया है उसके मुताबिक आने वाले 2 दिन यानी 28 जुलाई तक राजधानी में बारिश देखने को मिल सकती है। मध्यम से तेज बारिश राजधानी में होगी। इससे दिल्लीवासियों को उमस से तो राहत मिलेगी लेकिन यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की संभावना भी बनी रहेगी। इस दौरान 2 डिग्री तक तापमान में कमी देखने को मिलेगी।

उत्तर प्रदेश में बाढ़ की चेतावनी

इधर उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यहां यूपी के सकौती टांडा, मेरठ, बागपत, हापुड़, देवबंद, शामली, बिजनौर, खतौली, हस्तिनापुर, बड़ौत, दौराला, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, गुलौती, सियाना, सहारनपुर, गंगोह, नजीबाबाद, कांधला, चांदपुर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज होगी। इन इलाकों में बाढ़ और जलजमाव की समस्या भी देखने को मिलेगी। नोएडा में तो तेज बारिश के बाद जिला प्रशासन ने बच्चों की सुविधा का ख्याल रखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया है। जिला प्रशासन की तरफ से सभी स्कूलों की छुट्टियों का आदेश दिया है। ऐसे में आज 26 जुलाई को नर्सरी से बारहवीं तक के सभी स्कूलों में ताला लगा रहेगा।


इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना जैसे क्षेत्रों में राज्यों में भारी बारिश की देखने को मिल सकती है। इसके अलावा देश के 12 राज्यों में हल्की से तेज बारिश दर्ज होगी