newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Padma Awards 2023 : ‘मुझे लगा भाजपा कभी सम्मान नहीं देगी लेकिन… पद्मश्री सम्मान मिलने के बाद भावुक हुए शाह रशीद अहमद क़ादरी

Padma Awards : कांग्रेस शासन के दौरान, मुझे यह (पद्मश्री) नहीं मिला। मैंने सोचा था कि भाजपा सरकार मुझे यह नहीं देगी, लेकिन आपने मुझे गलत साबित कर दिया।” मैंने इस पुरस्कार को पाने के लिए 10 साल तक कोशिश की। जब बीजेपी सरकार आई तो मैंने सोचा था कि मुझे यह पुरस्कार नहीं मिलेगा क्योंकि बीजेपी कभी भी मुसलमानों को कुछ नहीं देती है, लेकिन पीएम मोदी ने मुझे इस पुरस्कार के लिए चुनकर गलत साबित कर दिया।

नई दिल्ली। आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश की तमाम विभूतियों को पद्मा पुरुस्कारों से सम्मानित किया। लेकिन एक पुरस्कार की बेहद चर्चा हो रही है, दरअसल, शिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने लिए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित शाह रशीद अहमद क़ादरी ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जो बातें कहीं, वो सुनकर आप पीएम मोदी और बीजेपी की जमकर तारीफ करेंगे। जैसे उन्होंने खुद पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की जमकर तारीफ की। शाह रशीद अहमद क़ादरी कहते हैं, “कांग्रेस शासन के दौरान, मुझे यह (पद्मश्री) नहीं मिला। मैंने सोचा था कि भाजपा सरकार मुझे यह नहीं देगी, लेकिन आपने मुझे गलत साबित कर दिया।” मैंने इस पुरस्कार को पाने के लिए 10 साल तक कोशिश की। जब बीजेपी सरकार आई तो मैंने सोचा था कि मुझे यह पुरस्कार नहीं मिलेगा क्योंकि बीजेपी कभी भी मुसलमानों को कुछ नहीं देती है, लेकिन पीएम मोदी ने मुझे इस पुरस्कार के लिए चुनकर गलत साबित कर दिया।

लेकिन शाह रशीद क़ादरी के आलावा भी 4 अन्य मुस्लिमों को इस नागरिक उच्च सम्मान से सम्मानित किया गया।

जाकिर हुसैन- तबला वादक जाकिर हुसैन को पद्म विभूषण से नवाज़ा गया है।

अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन (जोड़ी)- को आर्ट की कैटेगरी में पद्म श्री से नवाज़ा गया है। ये दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं।

दिलशाद हुसैन- को आर्ट में पद्म श्री से नवाजा गया है। दिलशाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

शाह रशीद अहमद कादरी- कर्नाटक के रहने वाले हैं, इन्हें भी आर्ट कैटेगरी में सम्मानित किया गया है।

गुलाम मुहम्मद जाज- जम्मू-कश्मीर के रहने वाले गुलाम अहमद को भी आर्ट कैटेगरी में पद्म श्री से सम्मानित किया गया है।

 देखिए पद्म विभूषण 2023 विजेताओं की पूरी सूची

बालकृष्ण दोशी (मरणोपरांत), जाकिर हुसैन, एस एम कृष्णा, दिलीप महालनाबिस (मरणोपरांत), श्रीनिवास वर्धन, मुलायम सिंह यादव (मरणोपरांत)