
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब भारतीय सैनिक पाकिस्तान में 100 किलोमीटर तक अंदर घुस कर आतंकी ठिकानों को तबाह कर रहे थे तब भारत की तीनों सेनाओं के प्रमुख यहां कंट्रोल रूम से इस ऑपरेशन पर पूरी निगरानी रखे हुए थे। ऑपरेशन सिंदूर के लगभग तीन हफ्ते बीत जाने के बाद अब कंट्रोल रूम की कुछ तस्वीरें जारी की गई हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी एक साथ ऑपरेशन सिंदूर को लाइव देख रहे थे। इस दौरान सेना प्रमुख आपस में कुछ बातचीत करते भी नजर आए।
उधर, जोधपुर में बीएसएफ के महानिरीक्षक एमएल गर्ग ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने कायराना हरकत करते हुए राजस्थान के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। पाकिस्तान ने जैसलमेर, गंगानगर, बाड़मेर से लगे राजस्थान के कई शहरों पर 400 से भी ज्यादा ड्रोन दागे थे, जिन्हें भारत के एयर डिफेंस कंट्रोल सिस्टम ने हवा में ही ध्वस्त कर दिया था। पाकिस्तान ने कई मिसाइलें भी दागी थीं, भारतीय सेना ने उन मिसाइलों को भी हवा में ही न्यूट्रलाइज कर दिया था।
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान में घुसकर लश्कर, जैश जैसे आतंकी संगठनों को 9 ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया था। इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी भी मारे गए। हालांकि भारतीय सेना ने ना तो पाकिस्तान के किसी सैन्य ठिकाने पर हमला किया और ना ही किसी आम नागरिक को निशाना बनाया। इसके बावजूद पाकिस्तान ने भारत पर हमला कर दिया जिसका भारत की सेनाओं ने मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान के कई एयरबेस तथा सैन्य ठिकानों को भारी क्षति पहुंचाई। आखिरकार पाकिस्तान को सीजफायर के लिए भारत के आगे गिड़गिड़ाना पड़ा।