Connect with us

देश

Karnataka: कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार लुटाते दिखे 500 के नोट, निकाल रहे थे प्रजा ध्वनि यात्रा, देखिए Video

चुनावों में धनबल का इस्तेमाल नई बात नहीं है, लेकिन चुनावी रेवड़ियों को इस तरह बांटने में दक्षिण भारत के राज्य में सियासी दलों ने अपना बड़ा हथियार बना रखा है। कर्नाटक से लेकर केरल तक चुनावी वादों में पैसा, जेवर, टीवी और न जाने क्या-क्या देने का वादा सियासी दल करते हैं।

Published

dk shivkumar

श्रीरंगपटनम। कर्नाटक विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस और जेडीएस ताल ठोक रही हैं। इन सबके बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का एक रोड शो में पैसा लुटाने का वीडियो सामने आया है। खबर के मुताबिक डीके शिवकुमार ने मंगलवार को श्रीरंगपटनम में प्रजा ध्वनि यात्रा रोड शो किया। इस रोड शो में कुछ कलाकार भी कांग्रेस का प्रचार कर रहे थे। अपने प्रचार वाहन की छत पर खड़े डीके शिवकुमार इन कलाकारों पर 500-500 के नोट फेंकते कैमरे में कैद हुए। माना जा रहा है कि बीजेपी शिवकुमार के इस पैसा लुटाने को मुद्दा बनाएगी।

चुनावों में धनबल का इस्तेमाल नई बात नहीं है, लेकिन चुनावी रेवड़ियों को इस तरह बांटने में दक्षिण भारत के राज्य में सियासी दलों ने अपना बड़ा हथियार बना रखा है। कर्नाटक से लेकर केरल तक चुनावी वादों में पैसा, जेवर, टीवी और न जाने क्या-क्या देने का वादा सियासी दल करते हैं। बात अगर कर्नाटक की करें, तो यहां कांग्रेस लगातार बीजेपी सरकार पर आरोप लगाती रहती है कि वो 40 फीसदी कमीशन लेकर ही काम करती है। अब शिवकुमार का पैसा लुटाने वाला ताजा वीडियो ये साबित कर रहा है कि धनबल से वोटरों को लुभाने के काम में कांग्रेस भी पीछे नहीं है।

election

चुनाव संबंधी कानून का भी इससे उल्लंघन होता है। चुनाव के कानूनों के मुताबिक वोटरों को पैसा या किसी चीज का प्रलोभन कोई पार्टी नहीं दे सकती। धर्म, जाति या संप्रदाय के आधार पर वोटरों को अपने पक्ष में लाने को भी अवैध माना जाता है। कर्नाटक में प्रशासन ने कुछ दिन पहले से ही चुनावी तैयारी शुरू करते हुए तमाम चेकपोस्ट बनाए। ताकि फ्री की शराब और पैसे के जरिए चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों की धरपकड़ हो सके। अब तक कई ऐसे लोगों को पकड़ा भी जा चुका है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement