newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Seema-Sachin Video: चैनल पर बातचीत के दौरान कैमरे के सामने ही रोमांटिक हुए सचिन-सीमा, खुलेआम कर दी ऐसी हरकत, देखें वीडियो

Seema-Sachin Video: मुलाकात के बाद दोनों (सचिन मीणा और सीमा हैदर) ने साथ में रहने का फैसला किया और वो अपने बच्चों को लेकर भारत आ गई। हालांकि सचिन और सीमा की इस बातों को भारत की जांच एजेंसी सच नहीं मान रही। जांच एजेंसियों को शक है कि सीमा पाकिस्तानी जासूस है जो कि सचिन के सहारे भारत आई है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान से चोरी छुप्पे भारत में प्रवेश करने वाली सीमा हैदर अब सचिन मीणा के साथ ही रहती हैं। पहले से शादीशुदा सीमा भारत अपने 4 बच्चों को लेकर आई थी। भारत आने के बाद सीमा हैदर ने खुलासा किया था कि वो और सचिन ऑनलाइन गेम पब्जी साथ में खेला करते थे। गेम खेलते हुए दोनों के बीच बातें शुरु हुई और फिर दोनों को प्यार हो गया। दोनों ने एक बार मुलाकात भी की थी लेकिन बाद में दोनों अपने-अपने घर लौट गए थे। मुलाकात के बाद दोनों (सचिन मीणा और सीमा हैदर) ने साथ में रहने का फैसला किया और वो अपने बच्चों को लेकर भारत आ गई। हालांकि सचिन और सीमा की इस बातों को भारत की जांच एजेंसी सच नहीं मान रही। जांच एजेंसियों को शक है कि सीमा पाकिस्तानी जासूस है जो कि सचिन के सहारे भारत आई है।

अब एक तरफ जहां सीमा हैदर को लेकर जांच एजेंसियां पड़ताल में लगी है तो वहीं, दूसरी तरफ सीमा और सचिन टीवी चैनलों पर इंटरव्यू दे रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर सचिन और सीमा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो चैनल पर बातचीत के दौरान ऑन कैमरा ही रोमांटिक हो जाते हैं। अब दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

क्या है वायरल वीडियो में…

सोशल मीडिया पर सीमा और सचिन का जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि चैनल का एक एंकर, ऊपर सचिन और सीमा हैं और नीचे की तरफ दोनों के वकील एपी सिंह मौजूद हैं। सभी बातचीत ही कर रहे होते हैं कि तभी पहले सीमा सचिन की तरफ कुछ कहने के लिए मुड़ती है। फिर सचिन एकाएक सीमा के गालों पर किस करने के लिए दो बार आगे बढ़ते हैं। हालांकि सीमा वहां से तुरंत हट जाती है। सचिन-सीमा को यूं रोमांटिक होते देख पैनल में मौजूद एंकर उन्हें टोक देते हैं और ये कहते हैं कि “अरे सचिन जी…. कैमरा चालू है।” इसपर सीमा सामने आती है और कहती है कि वो (सचिन मीणा) कुछ कान में कह रहे थे। वीडियो में सचिन-सीमा के वकील भी दोनों को ऐसे रोमांटिक होते हुए देख ये कहते हैं कि इनका प्यार अमर है। चाहे वो कैमरे के आगे हो या कैमरे के पीछे।

यहां देखें वीडियो

आपको बता दें कि सीमा हैदर ये दावा कर रही है कि वो अब पाकिस्तानी नहीं रही। अब वो हिन्दू धर्म को अपना चुकी है और अपने बच्चों का नाम भी हिन्दू धर्म के हिसाब से रख चुकी है। सीमा हैदर ने भारत सरकार से भारतीय नागरिकता की मांग की है। साथ ही कहा है कि वो पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। अगर उसे पाकिस्तान भेजा जाता है तो उसे जान से मार दिया जाएगा।