
नई दिल्ली। आप शादी में हुई गड़बड़ी के बारे में आए दिन अखबारों या टीवी के माध्यम से जरूर सुनते होंगे। लेकिन आज हम आपको शादी की एक ऐसी अजीबो-गरीब गलती के बारे में बताने जा रहे है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। जी, हां आज हम एक ऐसी शादी की बात करने जा रहे हैं, जहां पर सात फेरे लेने के दौरान दुल्हन ही बदल जाती है। दरअसल, यह घटना मध्य प्रदेश के उज्जैन की है। जहां पर शादी के वक्त बिजली कट जाने से दुल्हन बदल गई और जब लाइट आई तो लोग बदली हुई दुल्हन देखकर हैरान हो गए।
दुल्हन बदलने की अनोखी घटना
इस अजीब घटना का कारण उज्जैन की लाइट की उचित व्यवस्था का ना होना है। आजकल गर्मियों का मौसम है और इन दिनों उज्जैन में लाइट का ज्यादा कट होना लोगों के लिए मुसिबत का सबब बना हुआ है। इसी वजह से अंधेरा होने के कारण मध्य प्रदेश के उज्जैन में दुल्हन बदल गई और जब पांच घंटे बाद लाइट आई तो लोगों के बदली हुई दुल्हन को देखकर होश उड़ गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इस गलती को सुधारते हुए फिर से सही दुल्हन के साथ शादी की रस्म निभाने को कहा। इस बारे में जब गांव के लोगों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि रमेश लाल रेलोत की तीन बेटियों की शादी एक ही दिन तय हुई थी। इनमें एक की शादी दिन में हो गई थी लेकिन बची दो बेटीयों की शादी रात के वक्त तय की गई थी। इन दोनों की बारात स्थानीय गांव दंगवाड़ा से आई थी।
बता दें कि बिजली कटने के दौरान दोनों दुल्हनों को कमरे में ले जाया गया। इस कमरे में अंधेरा था और ऐसे में ही शादी की रस्म होने लगी तो दोनों ने गलत दुल्हें का हाथ पकड़ लिया। लाइट के बारे में जब परिजनों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि वहां अक्सर ही लाइट जाती रहती है।