
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनपुरिया अंदाज में पाकिस्तान को चेतावनी दी। मोदी ने कहा कि अगर मैं सीधे-सीधे कनपुरिया में कहूं तो दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा। पाकिस्तान का स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर का खेल अब चलने वाला नहीं है। मैं स्वतंत्रता संग्राम की इस धरती से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सेना के शौर्य को बार-बार नमन करता हूं। मैं फिर कहना चाहता हूं, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था वह किसी धोखे में न रहे। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।
#WATCH कानपुर (उत्तर प्रदेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” पाकिस्तान का राज्य और गैर राज्य एक्टर का खेल अब चलने वाला नहीं है। अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं कि दुश्मन कहीं भी हो, होंक दिया जाएगा। #OperationSindoor में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन… https://t.co/oSCOkO8VlL pic.twitter.com/5tKYWqLqlD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2025
मोदी बोले, ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी है। हमारे भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है। जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए। ये ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है। प्रधानमंत्री ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र स्पष्ट रूप से तय किए हैं। पहला- भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा, उसका समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी। दूसरा-भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा। तीसरा-आतंक के आका और आतंक की सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखेगा।
VIDEO | Addressing a gathering after laying the foundation stone and inaugurating multiple development projects in Kanpur, PM Modi (@narendramodi) said, “India’s fight against terrorism is guided by three basic points. First, every terror attack will receive a befitting reply,… pic.twitter.com/k8QlG60nhs
— Press Trust of India (@PTI_News) May 30, 2025
मोदी ने कहा, एक समय था जब भारत अपनी सैन्य जरूरतों और रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था। हमने उन हालात को बदलने की शुरुआत की। भारत अपनी रक्षा ज़रूरतों के लिए आत्मनिर्भर हो, यह हमारी अर्थव्यवस्था के लिए तो ज़रूरी है ही साथ ही देश के आत्मसम्मान के लिए भी उतना ही ज़रूरी है। प्रधानमंत्री ने बताया, कानपुर में यह कार्यक्रम पहले 24 अप्रैल को होने वाला था लेकिन पहलगाम हमले के कारण मुझे अपना कानपुर दौरा रद्द करना पड़ा। पहलगाम के कायराना आतंकी हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम द्विवेदी बर्बरता का शिकार हुए। बेटी ऐशान्या की वो पीड़ा, वो दर्द अभी तक हम सब महसूस कर सकते हैं। हमारी बहनों बेटियों का वही आक्रोश ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने देखा है।