मुंबई। विदेश मंत्री एस. जयशंकर अपनी साफ-साफ बातों के लिए कई बार चर्चा में रहे हैं। अब विदेश मंत्री जयशंकर ने शनिवार को अपने ताजा बयान में साफ कहा है कि भारत अपने लिए फैसले पर वीटो करने की मंजूरी नहीं देगा। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत के हित और दुनिया की भलाई के लिए जो भी फैसला सही होगा, वो बिना डरे सरकार लेगी। मुंबई में एक कार्यक्रम के लिए विदेश मंत्री जयशंकर ने वीडियो संदेश भेजा था। इसमें उन्होंने कहा कि जलवायु से संबंधित घटनाओं और तनावपूर्ण जीवन से जूझ रही दुनिया भारत से बहुत कुछ सीख सकती है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि भारत को भारतीयता नहीं खोनी होगी। इससे वो अनिवार्य रूप से प्रगति करेगा। जयशंकर ने कहा कि इसी तरह दुनिया में भारत बड़ी ताकत के तौर पर उभर सकता है। विदेश मंत्री ने कहा कि बिना किसी डर के हम राष्ट्रीय हित और दुनिया की भलाई के लिए सही फैसले लेंगे। भारत कभी भी अपने इन फैसलों या विकल्प पर किसी और को वीटो का इस्तेमाल नहीं करने देगा। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत असाधारण और सभ्यता वाला देश है। ये देश तभी असर डालेगा, जब दुनिया में अपनी सांस्कृतिक ताकत का पूरा फायदा लेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि खुद और युवा पीढ़ी को विरासत का महत्व और मूल्य पता हो।
विदेश मंत्री जयशंकर ने कार्यक्रम में कहा कि भारत ने खुद को आजाद ताकत के तौर पर दुनिया में स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया और खासकर ग्लोबल साउथ की भलाई चाहता है। उन्होंने कहा कि कुछ बाधा और सीमाएं हैं। जयशंकर ने कहा कि इस तरह के नजरिए और विचारधाराएं निराशावादी हैं और हमें नीचा दिखाती हैं। उन्होंने कहा कि अब लोकतंत्र ने अधिक प्रामाणिकता और गहराई से आवाज उठाई है। ऐसे में भारत खुद को फिर खोज कर व्यक्तित्व हासिल कर रहा है।