newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jaishankar Slams Rahul: विदेश मंत्री जयशंकर ने फिर राहुल गांधी को दी नसीहत, बोले- विदेश में सियासत करके फायदा नहीं मिलने वाला

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बीते दिनों भी राहुल गांधी को ऐसी ही नसीहत दी थी। उन्होंने तब कहा था कि देश से बाहर सियासी बातें वो खुद नहीं करते। राहुल गांधी को चीन के मसले पर भी जयशंकर ने तंज कसते हुए जवाब दिया था।

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नसीहत दी है। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर विदेश मंत्रालय की उपलब्धियों को गिनाते हुए जयशंकर ने आज राहुल गांधी को नसीहत दी। जयशंकर ने कहा कि देश की राजनीति को बाहर ले जाना गलत है। इससे कोई मदद भी नहीं मिलने वाली। उन्होंने कहा कि दुनिया देखती है कि भारत में चुनाव किस तरह होते हैं। जयशंकर ने कहा कि देश की बातें बाहर ले जाकर समर्थन जुटाया जाता है और फिर इसे भारत में प्रचारित किया जाता है।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बीते दिनों भी राहुल गांधी को ऐसी ही नसीहत दी थी। उन्होंने तब कहा था कि देश से बाहर सियासी बातें वो खुद नहीं करते। राहुल गांधी को चीन के मसले पर भी जयशंकर ने तंज कसते हुए जवाब दिया था। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा था कि मुझे लगता था कि चीन के मसले पर मुझे राहुल गांधी से ज्ञान लेना चाहिए, लेकिन जब मैंने देखा कि राहुल गांधी तो खुद ही चीन के राजदूत से ज्ञान ले रहे हैं, तो मैंने फिर सोचा कि चीन के राजदूत से मैं भी मिल लेता हूं।

S Jaishankar

बता दें कि राहुल गांधी बीते दिनों लंदन और हाल ही में अमेरिका गए थे। वहां उन्होंने आरोप लगाया था कि साजिश के तहत उनकी संसद सदस्यता खत्म कराई गई। राहुल ने ये आरोप भी लगाया था कि भारत की संवैधानिक संस्थाओं पर बीजेपी और आरएसएस का कब्जा हो चुका है। राहुल गांधी ने ये आरोप भी लगाया था कि मोदी सरकार के दौर में मुसलमानों समेत अल्पसंख्यकों पर जुल्म बढ़े हैं। इन बयानों की वजह से राहुल गांधी बीजेपी नेताओं के निशाने पर भी आए। बीजेपी के नेताओं ने राहुल के ऐसे बयानों को हमेशा देशविरोधी करार दिया है।