नई दिल्ली। दिल्ली -एनसीआर में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर का गुलमर्ग बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई है। रात 9 बजकर 34 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उधर, पाकिस्तान, भारत, अफगानिस्तान और कजाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं, भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोगों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। एहतियात बरतते हुए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
Earthquake of magnitude 5.8 on the Richter scale originated in Afghanistan, tremors felt in Delhi. pic.twitter.com/55YeDpajjz
— ANI (@ANI) August 5, 2023
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदकुश बताया जा रहा है। हिंदकुश केंद्र होने की वजह से पाकिस्तान, अफगानिस्तान में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। पाकिस्तान के भी कई इलाकों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। उधर, भारत के जम्मू-कश्मीर में कई लोग भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद घरों से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, भूकंप की जद में आकर कितना नुकसान हुआ है। इस बारे में अभी तक कोई जानकारी प्रकाश में नहीं आ सकी है। बता दें कि पाकिस्तान से जुड़े सूत्र भूकंप को लेकर कुछ भी कहने से गुरेज कर रहे हैं।
पाकिस्तान से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अभी तक कहीं भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया गया है, जिसके आधार पर यह कहा जा रहा है कि भूकंप की वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, भारत में इस भूकंप से किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। ध्यान दें कि जिस तरह से भूकंप के झटके पिछले कुछ दिनों से कई बार महसूस किए गए हैं,. उसके बाद से लोगों में खौफ का माहौल है। इससे पहले 14 जून को भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई थी। तब भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ा था। उस दिन 18 घंटे में तीसरी धरती कांपी थी। वहीं, 30 अप्रैल को भी जम्मू-कश्मीर की धरती कांपी थी।