newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Earthquake: दिल्ली-NCR में आया भूकंप, तेज झटकों से हिली धरती

बताया जा रहा है कि करीबन 20 से 30 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 5.4 थी। वहीं, खबर है कि दिल्ली के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। वहीं, भूकंप के गवाह बने लोगों का कहना है कि लंबे वक्त के बाद राजधानी दिल्ली ऐसे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। यह झटके कुछ सेकेंड तक महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि करीबन 20 से 30 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 5.4 आंकी गई है। वहीं, खबर है कि दिल्ली के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं। वहीं, भूकंप के गवाह बने लोगों का कहना है कि लंबे वक्त बाद राजधानी दिल्ली में ऐसे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि, इससे पहले जो भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे हैं, उनकी अवधि महज 2 से 3 सेकेंड की रही है, लेकिन इस इस बार ना महज इसकी अवधि अधिक रही, बल्कि तीव्रता भी अधिक आंकी गई है।

कुछ नुकसान भी हुआ?

हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस भूकंप की वजह से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। सभी महफूज हैं। जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, जिससे लोग राहत की सांस लेते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन राजधानी दिल्ली में आए भूकंप के झटकों ने लोगों को एक बार फिर से खौफजदा होने पर मजबूर कर दिया है। उधर, बताया जा रहा है कि इस भूकंप की जद में ना महज राजधानी दिल्ली, बल्कि पहाड़ी सूबा उत्तराखंड भी आ गया। नेपाल को दिल्ली में आए भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है।

earthquake

5 जनवरी को भी आया था भूकंप 

बता दें कि इससे पहले गत 5 जनवरी को भी राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त भूकंप की तीव्रता 5.9 आंकी गई थी। उस वक्त भूकंप का केंद्र बिंदु अफगानिस्तान था। इससे पहले गत 1 जनवरी को मेघालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं, 13 जनवरी को उत्तराखंड के उत्तराकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।