newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Earthquake in Delhi: फिर डोली धरती, दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Earthquake in Delhi: उधर, भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किेए गए हैं, जिसमें पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी शामिल है। ऐसे में अब भूं-वैज्ञानिकों के बीच य़इस बाकत को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है कि आखिर भूकंप से होने वाले खतरों से कैसे निपटा जाए ?

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में आज फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं, दिल्ली के अलावा कई अन्य राज्यों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसमें कश्मीर, चंडीगढ़ और उत्तराखंड भी शामिल है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान है। ध्यान देने वाली बात है कि इससे पहले जब दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, तो उस वक्त भी केंद्र बिंदु अफगानिस्तान ही था।

गौर करने वाली बात है कि इससे पहले भी कई दफा दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए हैं, जिसे लेकर भू-वैज्ञानिक चिंता जाहिर कर चुके हैं। उधर, जिस तरह से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं, उसे ध्यान में रखते हुए आम लोगों में भी चिंता देखने को मिल रही है। इससे पहले उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर सरीखे पहाड़ी इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस वक्त इसका केंद्र बिंदु नेपाल बताया गया था, जिसके बाद वहां के बाशिंदों में भी भय का माहौल देखने को मिल रहा था। वहीं, जैसे ही लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए, तो लोग एहतियात बरतते हुए अपने घर और दफ्तर से बाहर निकले, जिसका वीडियो भी सामने आया है। आप इस सामने आए वीडियो में साफ देख सकते हैं कि कैसे लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। हालांकि, शुरुआत जानकारी के मुताबिक, इस भूकंप की जद में आकर किसी के नुकसान होने की कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन लोगों में चिंता अब पहले की तुलना में ज्यादा गहरा चुकी है। वो भी ऐसी स्थिति में जब गत वर्ष कई देशों में भूकंप ने जमकर तांडव मचाया।

earthquake

उधर, भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसमें पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी शामिल है। ऐसे में अब भूं-वैज्ञानिकों के बीच य़इस बाकत को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है कि आखिर भूकंप से होने वाले खतरों से कैसे निपटा जाए ?