newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मिजोरम में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.3 मापी गई

मिजोरम में गुरुवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है।

चम्फाई। मिजोरम में गुरुवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है। नैशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, आज दोपहर 2:28 बजे मिजोरम के चम्फाई दक्षिण-पश्चिम में 23 किमी की दूरी पर भूकंप आया।

earthquake

फिलहाल जान-माल के नुक्सान की कोई खबर नहीं हैं। बता दें कि कोरोना संकट के बीच प्राकृतिक आपदा भी अपने चरम पर है। देश में आये दिन भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं। 7 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

वहीं 5 जुलाई को मिजोरम में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई। बता दें कि सबसे पहले रविवार (21 जून) शाम को राजधानी आइजोल के 25 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में करीब 16 बजकर 16 मिनट पर भूकंप आया था। इसके बाद 12 घंटे के भीतर चम्फाई में 5.5 रिक्टर पैमाने का भूकंप आया।