newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED का एक्शन जारी, राजेश जोशी नाम का शख्स गिरफ्तार

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब घोटाला मामले गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। ED ने मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए इस शख्स का नाम राजेश जोशी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये गिरफ्तार शख्स गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान से जुड़ा था।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Excise Policy 2021-22) मामले गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए इस शख्स का नाम राजेश जोशी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ये गिरफ्तार शख्स गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के चुनाव अभियान से जुड़ा था। ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने राजेश जोशी को लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

enforcement directorate ed and arvind kejriwal

मामले में बनाए गए हैं ये आरोपी 

दिल्ली सरकार की नई शराब नीति शुरू से ही विवादों में रही है। इस नीति को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार, भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गई थी। इस मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सरकार के कई अन्य आबकारी अधिकारियों को आरोपी बनाया है। बीते साल ही विवादों में आने के बाद इस नीति को अगस्त में खत्म कर दिया गया था। दिल्ली के उपराज्यपाल के कहने के बाद ही CBI इस नीति में कथित अनियमितताओं की जांच कर रहा है।

सरकारी खजाने में नुकसान का लगा है आरोप

दिल्ली सरकार की इस नई शराब नीति को लेकर ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने जांच में पाया है कि दिल्ली आबकारी नीति को बनाने और इसके चलाने में भ्रष्टाचार और साजिश के कृत्यों की वजह से सरकारी खजाने को करीबन 2,873 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। ED नेअब तक इस मामले में दो चार्जशीट दायर कर ली है। वहीं, राजेश जोशी समेत कुल 8 लोग अभी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब देखना होगा आने वाले दिनों में क्या कुछ अपडेट सामने आता है।