Connect with us

देश

Delhi: शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर ईडी का बड़ा कदम, कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट

वहीं, चार्जशीट में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं है। ध्यान रहे कि गत दिनों में सिसोदिया के घर पर शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर ईडी ने डिप्टी सीएम को पूछताछ के लिए तबल किया था। अबह ऐसे में जब इस पूरे मामले में जांच एजेंसी द्वारा आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है, तो ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनोंमें क्या रूख अख्तियार करता ह़ै। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Published

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर आज कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया है। आरोपपत्र में कोड के मालिक समीर महिंद्रा का नाम शामिल है। कोर्ट ने ईडी को मामले के संदर्भ में आरोपपत्र दाखिल करने के लिए कहा था। बता दें कि इसके बाद चार्जशीट प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पास जाएगी और चिन्हित होने के बाद इसे संबंधित न्यायालय में भेजा जाएगा। वहीं, चार्जशीट में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम शामिल नहीं है। ध्यान रहे कि गत दिनों में सिसोदिया के घर पर शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर ईडी ने डिप्टी सीएम को पूछताछ के लिए तबल किया था। अब ऐसे में जब इस पूरे मामले में जांच एजेंसी द्वारा आरोपपत्र दाखिल किया जा चुका है, तो ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रूख अख्तियार करता ह़ै। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

वहीं, आरोपपत्र में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम नहीं होने पर सीएम केजरीवाल का ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ED की चार्जशीट में भी मनीष जी का नाम नहीं शिक्षा क्रांति से दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाले मनीष जी को झूठे केस में फँसाने के लिए क्या मोदी जी को देश से माफ़ी नहीं माँगनी चाहिए? अच्छा काम करने वालों को जेल में डालने से क्या देश आगे बढ़ेगा? बता दें कि अभी यह ट्वीट खासा सुर्खियों में है। जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में आपका सीएम केजरीवाल के ट्वीट पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। लेकिन, उससे पहले आप यह जान लीजिए कि बीते दिनों ईडी ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास सहित अन्य ठिकानों पर रेड मारी थी। लेकिन कुछ ऐसा बरामद नहीं हुआ था, जिससे उक्त मामले में अहम सबूत के रूप में देखा जा सकें।

Manish Sisodiya

इस पूरे मसले को लेकर हवा देते हुए आज राघव चड्ढा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसमें उन्होंने कहा कि बीते दिनों शराब कथित घोटाला मामले को लेकर ईडी और सीबीआई डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी थी, लेकिन मामले को लेकर कोई भी सबूत बरामद नहीं हुई। लिहाजा बीजेपी को अपने इस कृत्य को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब ऐसे में इस पूरे मामले में बीजेपी की तरफ से क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
RAHUL GANDHI 45
देश

Rahul Gandhi Eats Pizza: सांसदी जाने पर भी राहुल गांधी बेफिक्र, कांग्रेस की बैठक में नहीं गए, देर रात पिज्जा खाते दिखे!

Navratri Puja 4th Day
ज्योतिष

Navratri Puja 4th Day: नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की होगी पूजा, अपनी हल्की सी मुस्कान से की थी माता ने सृष्टि की रचना

बिजनेस

7th Pay Commission Latest Updates: मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में की 4% की बढ़ोतरी, जानें किसे मिलेगा फायदा?

देश

Congress: राहुल पर एक्शन के बाद कांग्रेस की हुई बैठक, संसद से लेकर सड़क तक करेगी मोदी सरकार की घेराबंदी, तैयार किया ये मास्टर प्लान

ऑटो

Hyundai : हुंडई की इस कार ने फिर किया सरप्राइज, सेल में रही नंबर वन, लाइनों में लगकर खरीद रहे लोग

Advertisement