
नई दिल्ली। एक बार फिर से ईडी एक्शन मोड में आ चुकी है और खास बात यह है कि इस बार भी ईडी ने किसी और को नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल को ही अपना निशाना बनाया है। बता दें कि आज यानी की शनिवार को ईडी ने कोलकाता के गार्डनरिच में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के यहां छापा मारा है। कारोबारी निसार खान के यहां से 500 और 2000 के नोटों की भरमार मिला है। अधिकारियों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान खाट के नीचे नोटों के बंडल बरामद किए गए हैं। उधर, मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में ईडी अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खाट के नीजे से सात करोड़ रुपए के गड्डियां मिली हैं। उधर, इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार खबरों की दुनिया में गुलजार हो चुका है कि कहीं कारोबारी के यहां से बरामद की गई उक्त रकम किसी तस्करी से जु़ड़ी हुई तो नहीं है। बहरहाल, अभी इस पर कोई भी टिप्पणी करना उचित नहीं रहेगा, क्योंकि अभी तक इस संदर्भ में ईडी अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं की है।
इसके अलावा कारोबारी निसार खान के घर को चौतरफा सुरक्षाकर्मियों से घेर दिया गया है। ईडी अधिकारियों ने यह भी साफ कर दिया है कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की भी तैनाती कर दी जाएगी। वहीं, ईडी निसार खान के अन्यत्र परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। हालांकि, इस आय का स्रोत क्या है। अभी तक इस संदर्भ में ईडी की तरफ से कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। इसके अलावा निसाऱ खान के घर के बाहर इस पूरे मसले से वाकिफ होने के लिए लोगों का हुजूम लगा हुआ है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
In search operations today, under the provisions of the Prevention of Money Laundering Act (PMLA), 2002, at 6 premises in Kolkata in connection with an investigation relating to Mobile Gaming Application, Rs 7 Crores cash found so far, counting of the amount is still in progress. pic.twitter.com/VIkoLzE54K
— ANI (@ANI) September 10, 2022
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी की टीम ने कोलकाता के 6 ठिकानों पर छापेमारी की है। बता दें कि ईडी ने धनशोधन मामले में निसार खान के यहां छापेमारी की है। दरअसल, निसार पर आरोप है कि उसने कुछ दिनों पहले गैमिंग एप्लिकेशन लॉन्च किया था।
In search operations today, under the provisions of the Prevention of Money Laundering Act (PMLA), 2002, at 6 premises in Kolkata in connection with an investigation relating to Mobile Gaming Application, Rs 7 Crores cash found so far, counting of the amount is still in progress. pic.twitter.com/VIkoLzE54K
— ANI (@ANI) September 10, 2022
Kolkata, WB | Currency counting machines brought in as counting still continues. Rs 7 crore in cash has been recovered so far. https://t.co/u0k9zFXNh9 pic.twitter.com/DU3dg6j0UV
— ANI (@ANI) September 10, 2022
जिसके जरिए उसने लोगों का विश्वास जीता था। इसके बाद उसने लोगों को इसमें निवेश करने के लिए प्रेरित किया था। निसार पर आरोप है कि उसने भारी मात्रा में कैश प्राप्त होने के बाद गैम एप्लिकेशन की निकासी बंद कर दी थी और सर्वर से इसका पूरा डेटा समाप्त कर दिया था। हालांकि, बाद में निसार का पूरा खेल लोग समझ गए। जिसके बाद पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। बता दें कि पुलिस ने निसार के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 409, 468, 469, 471, 34 के तहत केस दर्ज किया था। जिसके बाद आज ईडी ने उसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, रेड के दौरान उसके पास कई फैक अकाउंट भी मिले हैं। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। देखना होगा कि आगामी दिनों में क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिेए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम