newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Land For Job Scam: जमीन लेकर रेलवे में नौकरी घोटाले में लालू और तेजस्वी यादव से ईडी ने लगाई पूछताछ की झड़ी, 2 दिन में दोनों से पूछे 130 सवाल

Land For Job Scam: लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव पर आरोप है कि लालू ने रेल मंत्री रहते लोगों से जमीन ली और बदले में नौकरी दी। ईडी ने बीते दिनों दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें इस मामले में पैसे और फायदे लेने का पूरा ट्रेल भी बताया है।

पटना। जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उसके बाद उनके बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ईडी ने सोमवार और मंगलवार को पूछताछ की। मीडिया की खबरों के मुताबिक लालू यादव से 10 घंटे की पूछताछ में ईडी के अफसरों ने 70 सवाल पूछे। वहीं, मंगलवार को तेजस्वी यादव से 8 घंटे के दौरान ईडी के अफसरों ने 60 सवाल पूछे। बताया जा रहा है कि कई सवालों का तेजस्वी यादव जवाब नहीं दे सके हैं। मीडिया की खबरों के मुताबिक लालू यादव के दिए सवालों के जवाब के आधार पर ही तेजस्वी यादव से ईडी ने पूछताछ की है। आने वाले दिनों में लालू यादव और तेजस्वी यादव से ईडी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मामले में और भी पूछताछ कर सकती है।

LALU1

लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव पर आरोप है कि लालू ने रेल मंत्री रहते लोगों से जमीन ली और बदले में नौकरी दी। ईडी ने बीते दिनों दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें इस मामले में पैसे और फायदे लेने का पूरा ट्रेल भी बताया है। ईडी की चार्जशीट के आधार पर ही कोर्ट ने अब इस मामले में आरोपी राबड़ी देवी और मीसा भारती को 9 फरवरी को तलब किया है। ऐसे में फिलहाल लालू के परिवार के तमाम सदस्य जमीन के बदले नौकरी मामले में कानून के घेरे में आए हुए दिख रहे हैं। ईडी से पहले इस मामले की जांच सीबीआई ने की थी। फिर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग को आधार बनाकर लालू परिवार के सदस्यों को अपनी जांच का आधार बनाया।

tejashwi yadav

उधर, लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा यादव लगातार कहते रहे हैं कि ऐसा कोई घोटाला नहीं हुआ है, लेकिन सीबीआई और ईडी ने दावा किया है कि उनके पास इस घोटाले के पुख्ता सबूत हैं। जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई, उनके बयान भी जांच एजेंसियों ने दर्ज किए हैं। ऐसे में लालू यादव और उनके परिवार के लोगों को इस मामले में खुद को निर्दोष साबित करने के लिए कोर्ट में बड़े पापड़ बेलने पड़ सकते हैं।