
बलरामपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध धर्मांतरण के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के 14 ठिकानों पर गुरुवार सुबह एक साथ छापा मारा। जानकारी के मुताबिक यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला इलाके में 12 जगह और मुंबई में 2 जगह छांगुर बाबा के ठिकानों पर ईडी के अफसरों ने छापा मारा है। छांगुर बाबा और उसकी करीबी नीतू उर्फ नसरीन को यूपी एटीएस ने अवैध धर्मांतरण के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। जांच में ये बात सामने आई थी कि छांगुर बाबा, नीतू उर्फ नसरीन और उसके पति नवीन उर्फ जमालुद्दीन के दुबई समेत भारत में कई बैंक खाते हैं। इन खातों में करोड़ों की रकम होने की जानकारी सामने आई थी।
मौलाना छांगुर के ठिकानों पर छापेमारी
छांगुर के 14 ठिकानों पर छापेमारी
बलरामपुर में 12, मुंबई में 2 ठिकानों पर रेड
अवैध धर्मांतरण केस में ED की छापेमारी#Chhangurconversioncase pic.twitter.com/iSKs8jw7XQ— Diksha singh (@DikshaSingh7522) July 17, 2025
यूपी एटीएस की जांच में ये भी पता चला था कि छांगुर बाबा ने उतरौला से लेकर महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई में कई प्रॉपर्टी भी खरीदी। छांगुर बाबा की इन प्रॉपर्टी की कीमत भी करोड़ों में है। वहीं, नीतू उर्फ नसरीन के पति नवीन के बैंक खाते से शहजाद शेख को 2 करोड़ भेजे जाने की भी जानकारी सामने आई थी। छांगुर बाबा और नसरीन को बुधवार को ही कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। इसके एक दिन बाद ही ईडी ने छांगुर बाबा और नसरीन के कथित काले कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए एक साथ 14 जगह छापा मारा है। छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने बलरामपुर पुलिस से एफआईआर की कॉपी ली थी। ईडी की जांच में अगर मनी लॉन्ड्रिंग या फेमा कानून के उल्लंघन का मामला सामने आया, तो छांगुर बाबा, नीतू उर्फ नसरीन और उसके पति नवीन उर्फ जमालुद्दीन की मुश्किल और बढ़ सकती है।
छांगुर बाबा के बारे में यूपी एटीएस को जांच में पता चला था कि उसने हजारों लोगों का अवैध धर्मांतरण कराया। एक युवती की शिकायत के बाद छांगुर बाबा के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई थी। छांगुर बाबा के बारे में पता चला कि पहले वो मुंबई में भीख मांगता था। अचानक वो लौटा और सैकड़ों करोड़ की संपत्ति बना ली। उसने उतरौला क्षेत्र में 3 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा कर विशाल कोठी भी बनाई थी। आरोप है कि इसी कोठी में अवैध धर्मांतरण कराया जाता था। छांगुर बाबा की इस कोठी को बीते दिनों ही बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया है।