
नई दिल्ली। सुपरटेक मामले में गुरुग्राम में डीएलएफ के यहां प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी का छापा पड़ने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि ईडी ने डीएलएफ के दफ्तर पर लगातार 2 दिन छापेमारी की और वहां से तमाम दस्तावेज जब्त किए। ईडी ने इससे पहले जून में सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा को गिरफ्तार किया था। आरके अरोड़ा अभी जेल में है। अरोड़ा को गिरफ्तार करने से पहले ईडी के अफसरों ने उससे लगातार 3 दिन तक पूछताछ की थी। सुपरटेक ग्रुप ऑफ कंपनीज और अन्य के खिलाफ यूपी पुलिस, दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने कई एफआईआर दर्ज की थीं। जिसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच शुरू की थी। अब इस जांच की आंच डीएलएफ तक पहुंचती बताई जा रही है।
सुपरटेक के खिलाफ जो एफआईआर हुईं, उनमें कंपनी के डायरेक्टरों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। आरोप है कि उन्होंने फ्लैट बुकिंग के लिए अग्रिम राशि तो ली, लेकिन ग्राहकों को फ्लैट नहीं दिया। इसी साल अप्रैल में ईडी ने सुपरटेक और उसके डायरेक्टरों की 40 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति को जब्त किया था। इसके अलावा 2022 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नोएडा में सुपरटेक के ट्विट टावर भी ध्वस्त किए गए थे। नोएडा प्रशासन ने रेरा का 33.56 करोड़ न चुकाने पर सुपरटेक का दफ्तर भी सील किया था। कुल मिलाकर सुपरटेक और आरके अरोड़ा समेत इसके डायरेक्टर फिलहाल काफी मुश्किल में हैं। माना जा रहा है कि ईडी जल्दी ही इस मामले में अपनी कार्रवाई और तेज कर सकती है।
लखनऊ- शाइन सिटी की जब्त संपत्तियां बेचने का मामला, संपत्तियां बेचने वालों के ठिकानों पर ED का छापा
➡ईडी ने लखनऊ समेत 7 शहरों में की कार्रवाई
➡प्रवर्तन निदेशालय ने 23 ठिकानों पर छापेमारी की
➡दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज में छापा
➡लखनू और हरदोई में देर रात तक… pic.twitter.com/i2foSNCV5v— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 25, 2023
इस बीच, लखनऊ से खबर है कि शाइन सिटी की जब्त संपत्तियां बेचने के मामले में ईडी ने लखनऊ समेत 7 शहरों में छापे मारे हैं। 23 ठिकानों पर ईडी के ये छापे पड़े। जानकारी के मुताबिक लखनऊ, हरदोई, प्रयागराज, आजमगढ़, वाराणसी के अलावा दिल्ली और मुंबई में भी शाइन सिटी ग्रुप के ठिकानों पर ईडी ने छापे मारे हैं। इन छापों के बारे में अभी और विस्तृत जानकारी आने की उम्मीद है। कुल मिलाकर इन खबरों से ये तय है कि बिल्डर्स के खिलाफ ईडी ने अपना अभियान और तेज कर दिया है।