कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के रेप और हत्या की घटना के बाद वहां के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे। इन आरोपों की जांच भी सीबीआई कर रही है। वहीं, संदीप घोष और अन्य पर भ्रष्टाचार के मामले की जांच शुरू होने पर ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी। इसी के तहत ईडी के अफसरों ने गुरुवार सुबह ही संदीप घोष के पिता सत्य प्रकाश घोष के घर समेत कोलकाता और तमाम अन्य जगह छापे मारे। ईडी ने इससे पहले संदीप घोष और कुछ अन्य लोगों के घर पर छापे मारे थे। इसमें पता चला था कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की काफी संपत्ति और फ्लैट हैं। ईडी के छापे में ये भी पता चला था कि संदीप घोष की डॉक्टर पत्नी ने भी पश्चिम बंगाल सरकार की मंजूरी के बगैर संपत्ति खरीदी थी।
West Bengal | Enforcement Directorate carrying out search operation in connection with RG Kar Medical College & Hospital financial irregularities case at several places in Kolkata and suburban areas including the residence of former principal of RG Kar Medical College & Hospital…
— ANI (@ANI) September 12, 2024
वहीं, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में मेडिकल छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाले छात्र और छात्रा स्वास्थ्य भवन के सामने जुटे हुए हैं और डॉक्टर की हत्या मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं। हालांकि, आंदोलनकारी डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ममता बनर्जी की सरकार को चिट्ठी भेजकर बातचीत के लिए हामी भरी है। इससे पहले ममता बनर्जी की सरकार की तरफ से आंदोलनकारी डॉक्टरों से बातचीत का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन उस वक्त आंदोलनकारी डॉक्टरों ने इसे अपमानजनक बताते हुए बातचीत न करने का फैसला किया था।
#WATCH | Early morning visuals from Swasthya Bhawan, Salt Lake area of West Bengal’s Kolkata where junior doctors continue their protest against RG Kar Medical College & Hospital rape-murder incident pic.twitter.com/KmTYy5a14E
— ANI (@ANI) September 12, 2024
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Junior doctors continue their protest over RG Kar Medical College & Hospital rape-murder case at the Swasthya Bhavan.
On September 9, the Supreme Court urged the doctors to return to work by 5 pm on September 10 and no adverse action would be taken… pic.twitter.com/NuIfxPZ7Fc
— ANI (@ANI) September 12, 2024
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 8 और 9 अगस्त की दरम्यानी रात पीजीटी कर रही डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। डॉक्टर की हत्या बहुत ही खौफनाक तरीके से किए जाने का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चला था। इस मामले में कोलकाता पुलिस ने अपने सिविक वॉलेंटियर संजय राय को गिरफ्तार किया था। बाद में कलकत्ता हाईकोर्ट ने डॉक्टर के रेप और हत्या की घटना की जांच सीबीआई को सौंपी थी। इसके अलावा एक अन्य अर्जी पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में भी सीबीआई को कोर्ट ने जांच के लिए कहा था।