newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Action In RG Kar Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के पिता के घर समेत कई अन्य ठिकानों पर ईडी का छापा, रेप और हत्या के मामले में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ डॉक्टरों का प्रदर्शन भी जारी

ED Action In RG Kar Case: ईडी ने इससे पहले संदीप घोष और कुछ अन्य लोगों के घर पर छापे मारे थे। इसमें पता चला था कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की काफी संपत्ति और फ्लैट हैं। ईडी के छापे में ये भी पता चला था कि संदीप घोष की डॉक्टर पत्नी ने भी पश्चिम बंगाल सरकार की मंजूरी के बगैर संपत्ति खरीदी थी।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के रेप और हत्या की घटना के बाद वहां के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे। इन आरोपों की जांच भी सीबीआई कर रही है। वहीं, संदीप घोष और अन्य पर भ्रष्टाचार के मामले की जांच शुरू होने पर ईडी ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी। इसी के तहत ईडी के अफसरों ने गुरुवार सुबह ही संदीप घोष के पिता सत्य प्रकाश घोष के घर समेत कोलकाता और तमाम अन्य जगह छापे मारे। ईडी ने इससे पहले संदीप घोष और कुछ अन्य लोगों के घर पर छापे मारे थे। इसमें पता चला था कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की काफी संपत्ति और फ्लैट हैं। ईडी के छापे में ये भी पता चला था कि संदीप घोष की डॉक्टर पत्नी ने भी पश्चिम बंगाल सरकार की मंजूरी के बगैर संपत्ति खरीदी थी।

वहीं, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में मेडिकल छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाले छात्र और छात्रा स्वास्थ्य भवन के सामने जुटे हुए हैं और डॉक्टर की हत्या मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं। हालांकि, आंदोलनकारी डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ममता बनर्जी की सरकार को चिट्ठी भेजकर बातचीत के लिए हामी भरी है। इससे पहले ममता बनर्जी की सरकार की तरफ से आंदोलनकारी डॉक्टरों से बातचीत का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन उस वक्त आंदोलनकारी डॉक्टरों ने इसे अपमानजनक बताते हुए बातचीत न करने का फैसला किया था।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 8 और 9 अगस्त की दरम्यानी रात पीजीटी कर रही डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। डॉक्टर की हत्या बहुत ही खौफनाक तरीके से किए जाने का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चला था। इस मामले में कोलकाता पुलिस ने अपने सिविक वॉलेंटियर संजय राय को गिरफ्तार किया था। बाद में कलकत्ता हाईकोर्ट ने डॉक्टर के रेप और हत्या की घटना की जांच सीबीआई को सौंपी थी। इसके अलावा एक अन्य अर्जी पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल रहे संदीप घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में भी सीबीआई को कोर्ट ने जांच के लिए कहा था।