newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Land For Jobs Scam Case: दिल्ली से बिहार तक लालू यादव के 15 ठिकानों पर ED के छापे, करीबी के यहां भी रेड

Land For Jobs Scam Case: इस वक्त दिल्ली से बिहार तक ED के छापे हो रहे हैं। ED की ये छापेमारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के 15 ठिकानों पर हो रही है। कहा जा रहा है कि लालू यादव के करीबियों के यहां भी ED की ये जांच हो रही है।

नई दिल्ली। ED का एक्शन एक बार फिर तेज हो गया है। इस वक्त दिल्ली से बिहार तक ED के छापे हो रहे हैं। ED की ये छापेमारी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के 15 ठिकानों पर हो रही है। कहा जा रहा है कि लालू यादव के करीबियों के यहां भी ED की ये जांच हो रही है।

enforcement directorate

किस मामले में हो रही है ED की ये कार्यवाही

शुक्रवार, 10 मार्च को हो रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ये कार्यवाही लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में हो रही है। न सिर्फ दिल्ली और पटना में लालू यादव के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की ये जांच चल रही है बल्कि राजद अध्यक्ष की बेटियों के घर पर भी टीम रेड के लिए पहुंची है।

lalu yadav and rabri devi

14 साल पुराना है केस 

लैंड फॉर जॉब स्कैम के जिस मामले में इस वक्त ED की छापेमारी हो रही है वो 14 साल पुराना मामला है। ये मामला तब सामने आया था जब आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव रेल मंत्री थे। लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने खुद के रेल मंत्री होने के दौरान लोगों से नौकरी दिलवाने के बदले जमीन अपने नाम करवाई। अब इसी मामले में ED फिर से एक्शन में आ गई है।

सीबीआई की पूछताछ के बाद कोर्ट में होना है पेश

ED की आज हो रही इस जांच से पहले सीबीआई बीते सोमवार को पटना में राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची थी जहां उनके काफी पूछताछ की गई। इसके बाद लालू यादव जो कि दिल्ली में बेटी मीसा भारती के पास हैं ऐसे में सीबीआई ने यहां भी पहुंचकर कई घंटों तक सवाल जवाब किए। लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में लालू यादव के परिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से समन भी जारी किया गया है जिसके लिए उन्हें 15 मार्च को अदालत में पेश होना है।