नई दिल्ली। लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी ने आज लालू के 24 ठिकानों पर छापेमारी की है। खबर है कि छापेमारी के दौरान ईडी ने 1 करोड़ अमेरिकी डॉलर बरामद किया है। इसके साथ ही 540 ग्राम सोना भी बरामद किया गया है। ईडी ने संदर्भ में बाकायदा बयान भी जारी किया है। इसके अलावा आज तेजस्वी को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर पूछताछ के लिए आने में असमर्थता जाहिर की। बहरहाल, अब जांच एजेंसी कब उन्हें पूछताछ के लिए बुलाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन, आइए उससे पहले जरा इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
ED conducted searches at 24 locations in the Railways Land for Job Scam, resulting in recovery of unaccounted cash of Rs 1 Crore, foreign currency including US$ 1900, 540 gms gold bullion and more than 1.5 kg of gold jewellery.
— ED (@dir_ed) March 11, 2023
आपको बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में बीते दिनों सीबीआई ने लालू यादव के पटना स्थित आवास पर छामेपारी की थी। वहीं उनसे मामले को लेकर पूछताछ भी की गई थी। इसके बाद तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर भी जांच एजेंसी ने छापेमारी की थी। बाद में लालू परिवार को उक्त मामले में जांच एजेंसी ने समन जारी किया था। इसी कड़ी में आज तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के समक्ष हाजिर होना था, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी के नसाज स्वास्थ्य का हवाल देकर आने में असमर्थता जाहिर की थी। उधर, अब सीबीआई के बाद ईडी ने भी मामले में हस्तक्षेप किया है। इसी कड़ी में आज लालू परिवार के 24 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। जांच एजेंसी ने दावा किया है कि लालू के ठिकानों से करोड़ों का विदेशी मुद्रा और सोना बरामद किया है। अब आगामी दिनों में ईडी क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन, उससे पहले आपको बता दें कि लालू परिवार ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को केंद्र सरकार द्वारा जांच एजेंसी का दुरुपयोग बता रही है। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार विपक्षियों की आवाज को दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, जबकि केंद्र का कहना है कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, तो लोग इसे जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बता रहे हैं।
क्या है लैंड फॉर जॉब मामला
2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कुछ अभ्यर्थियों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर उनकी जमीन अपने नाम सस्ते दामों में लिखवा ली थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लालू ने रेल मंत्री रहने के दौरान कुल 8 अभ्यर्थियों की जमीन अपने नाम सस्ते दामों में लिखवा ली थी। जिसके बाद हजारीबाग सहित अन्य स्थानों पर उनकी पोस्टिंग कर दी गई थी। बता दें कि विगत 18 मई को सीबीआई ने लालू के खिलाफ लैंड फॉर जॉब मामले में केस भी दर्ज किया था। जिसके बाद से लेकर अब तक इस मामले में कार्रवाई का सिलसिला जारी है। बीते दिनों उक्त प्रकरण में लालू परिवार को समन भी जारी किया गया था। यही नहीं, किडनी ट्रांसप्लांट कराकर दिल्ली आए लालू यादव से सीबीआई ने पूछताछ भी की थी। जिस पर उनकी बेटी रोहिणी ने आपत्ति जताई थी। कहा कि पापा का अभी ऑपरेशन हुआ है और सीबीआई उन्हें झूठे मामले में परेशान कर रही है। अगर पापा को कुछ हुआ है, तो मैं किसी को नहीं छोडूंगी। बहरहाल, अभी इस पूरे मामले क पड़ताल जांच एजेंसी कर रही है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।