newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Raids At Congress Ex Minister Pratap Singh Khachariyawas’s House : राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ईडी का छापा, बौखलाए कांग्रेस नेता ने कहा-राहुल गांधी सत्ता में आएंगे तो बीजेपी के खिलाफ हम भी यही करेंगे

ED Raids At Pratap Singh Khachariyawas’s House : 2,850 करोड़ रुपये के पीएसीएल चिट फंड घोटाला मामले में यह छापेमारी की गई है। ईडी के मुताबिक कांग्रेस नेता पर आरोप है कि चिटफंड घोटाले में उनकी संलिप्तता रही है और उन्होंने इससे लाभ भी कमाया है। पीएसीएल कंपनी ने रियल एस्टेट में निवेश के नाम पर देश भर में 5 करोड़ से ज्यादा लोगों से इन्वेस्टमेंट कराया और फिर बाद में उनकी रकम वापस नहीं की।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा। 2,850 करोड़ रुपये के पीएसीएल चिट फंड घोटाला मामले में यह छापेमारी की गई है। ईडी के मुताबिक कांग्रेस नेता पर आरोप है कि चिटफंड घोटाले में उनकी संलिप्तता रही है और उन्होंने इससे लाभ भी कमाया है। पीएसीएल कंपनी ने रियल एस्टेट में निवेश के नाम पर देश भर में 5 करोड़ से ज्यादा लोगों से इन्वेस्टमेंट कराया और फिर बाद में उनकी रकम वापस नहीं की। इस मामले में सबसे पहले साल 2011 में जयपुर के चौमू थाने में केस दर्ज किया गया था।

पीएसीएल के खिलाफ सेबी ने भी साल 2014 में एक्शन लिया था। इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। शीर्ष अदालत ने साल 2016 में 1.86 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति की वसूली और निवेशकों को उनके पैसे वापसी के लिए एक समिति बनाई तथा कंपनी की संपत्तियों की नीलामी कर निवेशकों को उनके पैसे लौटाने का आदेश दिया। अब ईडी उन लोगों का पता कर रही है जो डायरेक्ट या इनडायरेक्ट किसी भी प्रकार से इस घोटाले जुड़े थे।

वहीं अपने आवास पर छापेमारी पर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, सरकारें बदलती रहती हैं, जमाना बदलेगा। जिस दिन राहुल गांधी सत्ता में आएंगे उस दिन क्या होगा, इसका अंदाजा लगा लो। बीजेपी ने ये कार्रवाई शुरू की है, हम भी बीजेपी के लोगों के खिलाफ यही करेंगे। मुझे सबका इलाज करना आता है। खाचरियावास ने कहा कि वो यहां तलाशी के लिए आए हैं। मैं भी चाहता हूं कि वे संविधान के अनुसार तलाशी लें। उन्हें परिसर की तलाशी लेने का आदेश मिला है, लेकिन मुझे यह नहीं बताया गया कि मामला क्या है। मैं सरकार के खिलाफ आवाज उठाता रहा हूं, इसीलिए  मेरे खिलाफ कार्रवाई हो रही है।