नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ की आईएएस अधिकारी रानू साहू को ईडी ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। बता दें कि बीते शुक्रवार को इसी मामले में ईडी ने रानू साहू के सरकारी आवास पर छापेमारी की थी। रानू पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी के मामले में भी शामिल होने के आरोप लग चुके हैं। ईडी पूरे मामले की जांच कर रही है। अब रानू साहू को ईडी अदालत में पेश कर 14 दिनों की हिरासत की मांग कर सकती है। जहां उनसे इस मामले के संदर्भ में विस्तृत पूछताछ की जा सकती है।
Chhattisgarh | ED produces IAS Ranu Sahu in Special PMLA court in Raipur. More details awaited. pic.twitter.com/EmVybzxIRU
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 22, 2023
ध्यान दें कि इस मामले में आईएएस समीर विश्नोई की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। बिश्नोई फिलहाल राजधानी रायपुर के जेल में बंद हैं। बता दें कि रानू साहू फिलहाल कृषि विभाग के पद पर कार्यरत थीं। रानू साहू पूर्व में रायपुर की कलेक्टर भी रह चुकी हैं। गत दिनों रानू से जुड़े कई स्थानों पर ईडी की छापेमारी हुई थी। ईडी का दावा है कि छापेमारी के दौरान कई ऐसे साक्ष्य बरामद हुए थे, जिससे रानू साहू की कार्यशैली पर सवाल उठे थे।
बता दें कि साहू के परिजन के ताल्लुकात राजनीति जगत से भी जुड़े हुए हैं। दो माह पहले इस मामले में आईएएस की संपत्तियों को भी अटैच किया गया था। उनकी 90 चल और अचल संपत्तियों को क्षति पहुंचाई गई थी। फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है। अब आगामी दिनों में इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।