newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED To Enquire Elvish Yadav In Money Laundering Case: एल्विश यादव से आज ईडी करेगी पूछताछ, सांप का जहर मामले में घिरे हैं यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता

ED To Enquire Elvish Yadav In Money Laundering Case: ईडी ने सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में मई 2024 में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। नोएडा पुलिस की जांच में पता चला था कि सांप का जहर सप्लाई करने में काफी रकम का लेन-देन हुआ। एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में 17 मार्च को गिरफ्तार किया था।

लखनऊ। यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव से आज ईडी पूछताछ करने जा रही है। एल्विश यादव से ये पूछताछ लखनऊ के ईडी दफ्तर में होगी। एल्विश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी कर रही है। ईडी का ये मामला नोएडा के होटलों में रेव पार्टी के दौरान सांप का जहर सप्लाई किए जाने से जुड़ा है। एल्विश यादव पर सांप का जहर सप्लाई करने का केस नोएडा पुलिस ने दर्ज किया था। गिरफ्तारी के बाद एल्विश यादव को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। अब सबकी नजर इस पर है कि मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में एल्विश यादव को राहत मिलती है या नहीं।

ईडी ने सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में मई 2024 में मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। नोएडा पुलिस की जांच में पता चला था कि सांप का जहर सप्लाई करने में काफी रकम का लेन-देन हुआ। एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में 17 मार्च को गिरफ्तार किया था। जिसके 5 दिन बाद एल्विश यादव को जमानत मिली थी। सांप के जहर की सप्लाई में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी पहले ही हरियाणा के गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया से भी पूछताछ की थी। फाजिलपुरिया के एक गाने में सांप का इस्तेमाल हुआ था। इसके अलावा एल्विश यादव के करीबी ईश्वर यादव और विनय यादव से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है।

नोएडा पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण कानून के तहत एल्विश यादव और 7 अन्य आरोपियों पर कोर्ट में 6 अप्रैल को 1200 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की थी। नोएडा के होटलों में रेव पार्टी के दौरान सांप का जहर सप्लाई किए जाने का खुलासा होने के 6 महीने बाद कोर्ट में नोएडा पुलिस की तरफ से चार्जशीट दाखिल की गई। इस चार्जशीट में नोएडा पुलिस ने आरोप लगाया है कि सांपों की तस्करी कर जहर का रेव पार्टियों में इस्तेमाल हुआ। वहीं, एल्विश यादव ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि होटलों में रेव पार्टी के दौरान सांप का जहर सप्लाई करने से लेना-देना नहीं है। खास बात ये भी है कि नोएडा पुलिस ने पहले नशीले पदार्थ संबंधी धारा भी एल्विश यादव पर लगाई थी, लेकिन बाद में इसे हटा दिया था।