newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Summon To Son Of Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार करेगी ईडी?, शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए आज जांच एजेंसी ने है बुलाया

ED Summon To Son Of Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के लिए आज अहम दिन है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने चैतन्य बघेल को आज पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला मामले में बीते कल भूपेश बघेल के घर समेत 15 जगह छापा मारा था। भूपेश बघेल के घर से ईडी ने 33 लाख रुपए, एक पेन ड्राइव और एक कंपनी के शेयर के दस्तावेज बरामद किए थे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के लिए आज अहम दिन है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने चैतन्य बघेल को आज पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला मामले में बीते कल भूपेश बघेल के घर समेत 15 जगह छापा मारा था। भूपेश बघेल के घर से ईडी ने 33 लाख रुपए, एक पेन ड्राइव और एक कंपनी के शेयर के दस्तावेज बरामद किए थे। जानकारी के मुताबिक छापे के दौरान ईडी के अफसरों ने चैतन्य बघेल से पूछताछ की, लेकिन जांच एजेंसी भूपेश बघेल के बेटे के जवाबों से संतुष्ट नहीं हुई। ऐसे में समन देकर चैतन्य बघेल को आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

ईडी सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जांच एजेंसी को छापे के दौरान चैतन्य बघेल के खिलाफ कई सबूत मिले हैं। हालांकि, चैतन्य के पिता और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने ईडी के छापे के बाद एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि जांच एजेंसी को छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाला मामले में कुछ भी नहीं मिला है। भूपेश बघेल ने ये भी कहा कि 33 लाख रुपए परिवार के लोगों के हैं और ईडी को इसके सबूत दिए जाएंगे। वहीं, बीजेपी ने इस मामले में भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। बीजेपी का आरोप है कि भूपेश बघेल के सीएम रहते छत्तीसगढ़ में घोटाला हुआ है। ऐसे में छत्तीसगढ़ की सियासत गर्माई हुई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी बयान जारी कर भूपेश बघेल के घर ईडी के छापे पर सवाल खड़े किए हैं।

bhupesh baghel

आरोप है कि भूपेश बघेल के सीएम रहते यूपी के नोएडा में एक कंपनी को शराब बोतलों में लगने वाला होलोग्राम बनाने का ठेका दिया गया। ये ठेका नियमों का उल्लंघन कर दिया गया। फिर शराब की बोतलों पर फर्जी होलोग्राम लगाकर कमाई की गई। छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाला मामले में ईडी ने तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा और कई अफसरों को गिरफ्तार भी किया था। अब सबकी नजर इस पर है कि आज की पूछताछ के बाद चैतन्य बघेल को ईडी छोड़ती है या उनकी गिरफ्तार होती है।