West Bengal: TMC नेता पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता पर ED का एक्शन, निकला नोटों का जखीरा, उड़े कर्मियों के होश, मशीनें भी पड़ी कम

अब तो लग रहा है कि आने वाले दिनों में यह खबर बड़ा मसला बन सकती है। दरअसल, खबर है कि टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी  के करीबी  अर्पिता चटर्जी के यहां ईडी ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अर्पिता के यहां नोटों का जखीरा मिला है। जखीरा भी ईडी कर्मियों के भी होश उड़ गए। उनका नोटों के उमड़ते सैलाब को देखकर चक्करा गया।   

सचिन कुमार Written by: July 22, 2022 8:21 pm
T MC

नई दिल्ली। खबर ऐसी है कि टीएमसी में हड़कंप मच चुका है। सभी नेताओं के होश फाख्ता हो चुके हैं। खबर आग की तरह फैल रही है। जिसको भी पता लग रहा है, तो उसके पैरों  जमीन खिसक जा रही है। अब तो लग रहा है कि आने वाले दिनों में यह खबर बड़ा मसला बन सकती है। दरअसल, खबर है कि टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी  के करीबी अर्पिता के यहां ईडी ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अर्पिता के यहां नोटों का जखीरा मिला है। जखीरा देख ईडी कर्मियों के भी होश उड़ गए। नोटों के उमड़ते सैलाब को देखकर ईडी कर्मियों का माथा चक्करा गया। मीड़िया में आई खबरों की मानें तो 20 करोड़ रुपए पार्थ चटर्जी के करीबी के अर्पिता के यहां से बरामद हुए हैं।

जानें पूरा माजरा 

ईडी ने यह कार्रवाई शिक्षा भर्ती घोटाला मामले में की है। शिक्षा भर्ती के घोटाले की जांच एजेंसी पिछले कई दिनों से जांच कर रही है। ऐसे में यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। हालांकि, अभी तक ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ टीएमसी के किसी भी नेता का कोई बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में यह भी देखना होगा कि आगामी दिनों में टीएमसी नेता की तऱफ से क्या कुछ बयान इस मसले को लेकर जारी किए जाते हैं।

उधर , ईडी की इस कार्रवाई पर पार्थ चटर्जी से लेकर अर्पिता चटर्जी तक किसा का भी कोई बयान सामने नहीं आया है। उधर, जिस तरह ममता बनर्जी  कई मौकों पर सीबीआई और ईडी को केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष को परेशान करने का तरीका बता चुके हैं। तो ऐसी स्थिति में देखना होगा कि ममता बनर्जी की तरफ से इस पूरे प्रकरण में क्या कुछ बयान जारी किए जाते हैं।

Latest