newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Liquor Policy Case : दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी कविता गिरफ्तार

Delhi Liquor Policy Case : ईडी ने पिछले साल पहली बार कविता को आम आदमी पार्टी के संचार प्रमुख विजय नायर के साथ कथित संबंध के मामले में समन भेजा था। आरोप है कि कविता लगातार नायर के संपर्क में थीं। विजय नायर नीतियों के निर्माण और कार्यान्वयन के दौरान शराब उद्योग के व्यवसायियों और राजनेताओं से जुड़ा था।

नई दिल्ली। दिल्‍ली शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी और भारत राष्‍ट्र समिति की नेता के. कविता को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। ईडी अब कविता को पूछताछ के लिए दिल्‍ली ले जा रही है। इससे पहले आज ही ईडी की टीम ने हैदराबाद में कविता के आवास पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी की टीम के साथ इनकम टैक्स के अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी थे।

ईडी ने पिछले साल पहली बार के कविता को आम आदमी पार्टी के संचार प्रमुख विजय नायर के साथ कथित संबंध के मामले में समन भेजा था। आरोप है कि कविता लगातार नायर के संपर्क में थीं। विजय नायर नीतियों के निर्माण और कार्यान्वयन के दौरान शराब उद्योग के व्यवसायियों और राजनेताओं से जुड़ा था। विजय नायर को जांच एजेंसी ने दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था। ईडी की इस रेड से पहले कविता जांच एजेंसी के कई समन पर पेश नहीं हुई थीं। इससे पहले दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले के संबंध में ईडी ने कविता से पूछताछ भी की थी। ईडी ने दावा किया था कि कविता शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ से जुड़ी हुई थीं, जो 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति में एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थी। दरअसल, अरविंद केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को दिल्ली में नई शराब नीति लागू की थी। सरकार ने तर्क दिया था कि इस नीति से रेवेन्यू बढ़ेगा और ब्लैक मार्केटिंग पर भी लगाम लगेगी। इतना ही नहीं सरकार का यह भी तर्क था कि यह नीति ग्राहकों के लिए भी फायदेमंद होगी। हालांकि, यह नीति जल्द ही विवादों में आ गई और इसमें घोटाले की परतें खुलने लगीं। इसके बाद केजरीवाल सरकार ने इसे वापस ले लिया।