newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi’s ‘Vocal for Local’ Vision: TV सीरियल अनुपमा में दिखा ‘वोकल फॉर लोकल’ का असर, पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

PM Modi: पीएम मोदी द्वारा शेयर 3 मिनट के इस वीडियो में अनुपमा बोल रही है सोशल मीडिया का युग है। जहां हर कोई स्टोरी टैलेर है। सोचिए अगर हमने अपने किसी की स्टोरी डाल दी और उसकी जिंदगी एकदम ब्लॉकबस्टर हो जाए। तो कितना अच्छा रहेगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर कई मौकों पर स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने पर जोर देते रहते हैं। पीएम मोदी जनता से बार छोटे दुकानदारों से सामान खरीदने की अपील कर चुके है। जिससे की ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा दिया जा सके। इसी बीच पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल का असर स्टार प्लस चैनल के मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा भी दिखा। उन्होंने कार्यक्रम का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ”देशभर में #VocalForLocal आंदोलन को काफी गति मिल रही है।” ज्ञात हो कि बीते दिनों पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ में त्योहारी सीजन में वोकल फॉर लोकल को जोर देने को कहा था।

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

पीएम मोदी ने इस वीडियो के जरिए देशवासियों से दिवाली से पहले एक संदेश देने की कोशिश की है। पीएम मोदी द्वारा शेयर 3 मिनट के इस वीडियो में अनुपमा (रुपाली गांगुली) बोल रही है सोशल मीडिया का युग है। जहां हर कोई स्टोरी टैलेर है। सोचिए अगर हमने अपने किसी की स्टोरी डाल दी और उसकी जिंदगी एकदम ब्लॉकबस्टर हो जाए। तो कितना अच्छा रहेगा। इसके अलावा सीरियल में पीएम मोदी की बड़ी मुहिम वोकल फॉर लोकल और डिजिटल पेमेंट को भी बढ़ावा दिया गया है।

Anupama

सीरियल में रुपाली गांगुली के पति का किरदार निभा रहे अनुज दिवाली तैयारी करते हुए दिखाई दे रहे है। साथ ही रुपाली धारावाहिक में लोगों से Vocal For Local प्रोडेक्ट अपनाने की अपील करती है। अंत में वीडियो पीएम मोदी भी आवाज भी सुनाई देते है।

पीएम मोदी इसमें कह रहे है कि त्योहारों में हमारी प्राथमिकता हो वोकल फॉर लोकल.. हम मिलकर उस सपने को पूरा करे..हमारा सपना है आत्मनिर्भर भारत। ऐसे प्रोडेक्ट को खरीदते समय..यूपीआई डिजिटल पेमेंट सिस्टम से पेमेंट करने के आग्रही हो..उस प्रोडेक्ट के साथ या उस कारीगर के साथ सेल्फी नमो एप पर मेरे साथ शेयर करे। वो भी मेड इन इंडिया स्मार्टफोन से..मैं उन फोटो में से कुछ सोशल मीडिया पर शेयर करूंगा। ताकि दूसरे लोगोंं को भी वोकल फॉर लोकल की प्रेरणा मिले।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Narendra Modi (@narendramodi)