
मुंबई। शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे लगातार उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर एक बार फिर हमला बोला है। उद्धव की पार्टी से आए कार्यकर्ताओं के शिवसेना में शामिल होने पर शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनकी पार्टी मालिक और गुलामों की नहीं है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि मेरी शिवसेना समर्पित कार्यकर्ताओं की पार्टी है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि मेरे जैसे शिवसैनिक सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए। उन्होंने कहा कि हम जमीन से जुड़े कार्यकर्ता हैं। खुद को उन्होंने सभी शिवसैनिकों का सहयोगी भी बताया।
उद्धव ठाकरे की पार्टी से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एकनाथ शिंदे ने ये भी कहा कि हम हर वक्त जनता की सेवा करने में विश्वास रखते हैं। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि वो चाहते हैं महाराष्ट्र के लोगों का जीवन सुधरे। उन्होंने कहा कि शिवसेना कुछ खास लोगों की नहीं है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये मेहनत करने और पार्टी को खून और पसीने से सींचने वालों की है। एकनाथ शिंदे ने इसके बाद ही मालिक और गुलामों वाला तीर उद्धव ठाकरे पर चलाया। उन्होंने कहा कि हमेशा ही आलोचना और खराब व्यवहार का जवाब अपने काम से दिया है। एकनाथ शिंदे ने ये एलान भी किया कि वो हमेशा शिवसेना के कार्यकर्ताओं के साथ खड़े रहेंगे।
एकनाथ शिंद ने बीते दिनों भी महाराष्ट्र विधानसभा में उद्धव ठाकरे की पार्टी के विधायकों को जमकर सुनाया था। एकनाथ शिंदे ने कहा था कि बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा के उलट जाने वालों का साथ छोड़ना उन्होंने जरूरी समझा। शिंदे ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करने पर भी उद्धव ठाकरे की पार्टी के विधायकों को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में एकनाथ शिंदे की शिवसेना के 57 विधायक जीते थे। जबकि, उद्धव ठाकरे की शिवसेना-यूबीटी को 20 सीटें ही मिली थीं। शरद पवार की एनसीपी को 10 और कांग्रेस को 16 सीटों पर ही जीत दर्ज करने का मौका मिला था।