newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra Political Tussle: महाराष्ट्र में सियासी तूफान के बीच एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान, कहा – हम हिंदुत्व के लिए…. !

Maharashtra Political Tussle: अब इसी  राजनीतिक उथल पुथल के बीच एकनाथ शिंदे ने बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वे सत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वे  बाला साहेब ठाकरे के सैनिक हैं और हिंदुत्व के साथ खड़े हैं।  हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं… बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है..

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे बागी तेवर अख्तियार कर चुके हैं। वे 25 विधायकों को साथ लेकर गुजरात के सूरत के होटल में ठहरे हुए हैं। जिससे महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार खतरे में आ चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस राजनीतिक उठापठक के बीच बीजेपी की लॉटरी लग चुकी है। अगर शिंदे बीजेपी के पाले में गए, तो राज्य में बड़ा सत्ता परिवर्तन देखने को मिल सकता है। अब इसी  राजनीतिक उथल पुथल के बीच एकनाथ शिंदे ने बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि वे सत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि वे बाला साहेब ठाकरे के सैनिक हैं और हिंदुत्व के साथ खड़े हैं।

Big News Shivsena Leader Eknath Shinde Not Reachable

उन्होंने आगे कहा कि, ‘हम बालासाहेब के पक्के शिवसैनिक हैं। बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है। बालासाहेब के विचारों और धर्मवीर आनंद दीघे साहब की शिक्षाओं के बारे में सत्ता के लिए हमने कभी धोखा नहीं दिया और न कभी धोखा देंगे’। बता दें कि उन्होंने मराठी भाषा में ट्वीट भी किया है। उधर, विधानसभा के प्रमुख नेता के रूप में अजय चौधरी के नाम पर मुहर लगा दी गई है। ऐसी स्थिति में महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन के कयास तेज हो चुके हैं। अब जिस तरह से महाविकास अघाड़ी सरकार के ऊपर खतरे के बादल  मंडरा रहे हैं। उसे लेकर शिवसैनिक हलकान नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल विधानपरिषद चुनाव में हुए क्रॉस वोटिंग के बाद देखने को मिला है। इससे पहले राज्यसभा चुनाव में भी बीजेपी के पक्ष में हुई क्रॉस वोटिंग को लेकर भी शिवसैनिकों के बीच नाराजगी देखने को मिली थी। जिसके बाद महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल अब सतह पर आ चुकी है। माना जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी सरकार में जिस तरह टकराव देखने को मिल रहा है, उसे देखते हुए उद्धव ठाकरे की सरकार गिर सकती है। खैर, ऐसे में महाराष्ट्र की सियासी परिदृश्य क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम