newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Noida Authority CEO Lokesh M. Punished Employees : बुजुर्ग दंपति की नहीं हो रही थी सुनवाई, नोएडा प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम. ने कर्मचारियों को आधे घंटे खड़े रहकर काम करने की दी सजा

Noida Authority CEO Lokesh M. Punished Employees : नोएडा सीईओ लोकेश एम. ने अपने केबिन में लगे सीसीटीवी में यह देखा कि काफी देर से बुजुर्ग दंपति खड़े हैं और उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है, तो इस बात पर उनको गुस्सा आ गया। केबिन से निकलकर उन्होंने स्टाफ को जमकर फटकार लगाई। प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम. ने कर्मचारियों से कहा कि जब आप सब खड़े रहकर काम करेंगे तब आपको बुजुर्ग दंपति की परेशानी का एहसास होगा।

नई दिल्ली। नोएडा प्राधिकरण में आज एक अजीब घटना हुई। यहां आवासीय भूखंड विभाग के कर्मचारियों द्वारा खड़े रहकर काम करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल कर्मचारी सजा के तौर खड़े होकर काम कर रहे हैं और यह सजा एक बुजुर्ग दंपति का काम न करने के लिए उनको नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. ने दी। हुआ यह कि एक बुजुर्ग दंपति अपनी समस्या के समाधान के लिए नोएडा प्राधिकरण के आवासीय भूखंड विभाग के दफ्तर पहुंचे। मगर यहां उनकी किसी ने भी सुनवाई नहीं की, उल्टा उनको इधर-उधर टहला दिया गया। जब सीईओ ने अपने केबिन में लगे सीसीटीवी में यह देखा कि काफी देर से बुजुर्ग दंपति खड़े हैं और उनकी सुनवाई नहीं हो रही तो इस बात पर उनको गुस्सा आ गया। केबिन से निकलकर उन्होंने स्टाफ को जमकर फटकार लगाई और सभी को आधे घंटे खड़े रहकर काम करने की सजा दे दी।

प्राधिकरण सीईओ लोकेश एम. ने कर्मचारियों से कहा कि जब आप सब खड़े रहकर काम करेंगे तब आपको बुजुर्ग दंपति की परेशानी का एहसास होगा। अब सोशल मीडिया पर कर्मचारियों द्वारा खड़े रहकर काम करने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सोशल मीडिया यूजर्स नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. की तारीफ करते हुए उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। जो उन्होंने एक बुजुर्ग दंपति की तकलीफ को समझा और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एक्शन भी लिया। यह वाकई अपने आप में एक अनोखा मामला है।

लोकेश एम. के बारे में

मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले लोकेश एम. 2005 बैच के यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। लोकेश एम. कौशांबी, अमरोहा और गाजीपुर में जिलाधिकारी  के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। नोएडा प्राधिकरण में तैनाती से पहले वो कानपुर मंडल कमिश्नर के पद पर तैनात थे और उससे पहले वो सहारनपुर मंडल कमिश्नर के पद पर भी रह चुके हैं।