newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: सरेआम बुजुर्ग महिला ने जड़ा जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Video: एक और जहां उत्तराखंड, हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के बाद पहाड़ों का मलवा दरक रहा है और इससे सड़क हादसे और लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही है। तो वहीं, दिल्ली, हरियाणा जैसे इलाकों में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रही है।

नई दिल्ली। मॉनसून की बारिश इस वक्त देश के कई राज्यों के लिए आफत बनी हुई है खासकर हरियाणा, दिल्ली, गुरुग्राम,  उत्तराखंड में तो बारिश कहर बनी नजर आ रही है। एक और जहां उत्तराखंड, हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के बाद पहाड़ों का मलवा दरक रहा है और इससे सड़क हादसे और लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही है। तो वहीं, दिल्ली, हरियाणा जैसे इलाकों में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति देखने को मिल रही है।

Video

हरियाणा के कैथल जिले में घग्गर नदी में उफान के चलते बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। ग्रामीणों का भी मौजूदा हालत को देखकर ग्रामीण सब्र खत्म होता नजर आ रहा है। इस बीच जब गुहला के जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह  ग्रामीणों के बीच इलाके में पहुंचे तो उन्हें लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। एक वक्त ऐसा भी आया जब गांव की बुजुर्ग महिला ने विधायक को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। अब इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

JJP MLA Ishwar Singh

बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक ईश्वर सिंह घग्गर नदी में उफान के चलते आई बाढ़ से त्रस्त इलाकों का मुआयना करने पहुंचे थे। इस दौरान सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है की विधायक लोगों से बात कर रहे होते हैं तभी उनके सामने मौजूद एक बुजुर्ग महिला किसी बात पर काफी नाराज हो जाती है और विधायक को जोरदार थप्पड़ जड़ देती है। विधायक ईश्वर सिंह उस वक्त पुलिस अधिकारियों के साथ वहां मौजूद होते हैं ऐसे में तुरंत उन्हें महिला से दूर कर दिया जाता है और उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित पहुंचाया जाता है।

अब सोशल मीडिया पर थप्पड़ कांड का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ईश्वर सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने महिला के खिलाफ किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही नहीं करने की बात कही है और कहा है कि उन्होंने महिला को थप्पड़ के लिए माफ कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो सरकारी सरकारी आंकड़े सामने आए हैं उसके मुताबिक हरियाणा, पंजाब में बारिश की वजह से हुई अलग-अलग घटनाओं में 14 से ज्यादा लोगों की जान गई है। वहीं, बड़ी संख्या में लोग बारिश के कारण हुई बाढ़ जैसी स्थिति से प्रभावित हैं।