
नई दिल्ली। टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की सेवक एयरबेस पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है। मुख्यमंत्री जलपाईगुडी के कुन्टी में कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद बागडोगरा लौट रही थीं। तभी उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से उनके हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। वहीं टीएमसी नेता राजीव बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है।
Watch | CM ममता बनर्जी के हेलिकॉप्टर की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग @Sheerin_sherry | @manogyaloiwal | https://t.co/smwhXUROiK#MamataBanerjee #HelicopterLanding #WestBengal pic.twitter.com/icdfPtKioj
— ABP News (@ABPNews) June 27, 2023
बता दें कि जैसे ही मुख्यमंत्री के प्रशंसकों को पता चला कि ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है, तो उनकी सांसें ही अटक गई, लेकिन जैसे ही उन्हें खबर लगी कि वह सुरक्षित हैं, तो उनके प्रशंसक अब सुकून की सांस ले रहे हैं। अब मुख्यमंत्री वापस कोलकाता लौट रही हैं। जहां वह अपने प्रशंसकों से सबसे पहले मुखातिब होंगी। मुख्यमंत्री जलपाईगुड्डी के लिए रवाना हुई थीं, तभी तेज बारिश हो गई, जिसकी वजह से दृश्यता कम हो गई और पायलट को कुछ भी सूझ नहीं रहा था, जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर की सेवक एयरबेस पर ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विमान की भी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।
उस वक्त भी वजह बारिश ही थी। पिछले कई दिनों से देखने को मिल रहा है कि कई मुख्यमंत्रियों के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। ध्यान दें कि आमतौर विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग तब कराई जाती है, जब पायलट को किसी भी प्रकार से असुरक्षा का अभाष होता है।