नई दिल्ली। जम्मू -कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में मुठभेड़ में सेना के 2 अफसर शहीद हो गए है। जिसमें कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक शहीद हुए है। भारतीय सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट भी शहीद हुए है। डीएसपी इस एनकाउंटर में बुरी तरह से जख्मी हुए थे। लेकिन बाद में उन्होंने खून के ज्यादा बह जाने से दम तोड़ दिया। खबरों के मुताबिक इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सामने आ रही है। फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।
कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग कर्नल और एक मेजर ने अपनी जान गंवा दी है। ऑफिसर 19 RR की कमान संभाल रहे थे: भारतीय सेना के अधिकारी,जम्मू एवं कश्मीर pic.twitter.com/ut2UUqLyQU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
बता दें कि इससे पहले कल जम्मू के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया था, जबकि तीन के जख्मी होने की सूचना मिली थी। इसके अलावा सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना के एक लैब्राडोर डॉग की भी जान चले गई थी। जिसका नाम केंट था। हालांकि राजौरी में सेना ने 2 दहशतगर्दों को मौत के घाट भी उतार दिया था। वहीं जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अनंतनाग मुठभेड़ में जान गंवाने वाले जम्मू-कश्मीर के पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी।
#WATCH जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अनंतनाग मुठभेड़ में जान गंवाने वाले जम्मू-कश्मीर के पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/o4WtqqaX0L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2023
वहीं अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल-मेजर और DSP शहीद होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शोक जता रहे है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दुख जताया। प्रह्लाद जोशी ने लिखा, ”जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान में दो सैन्य अधिकारियों और एक पुलिस अधिकारी के शहीद होने की खबर आने से बहुत दुखी हूं। मैं दिवंगत आत्माओं की सद्गति के लिए प्रार्थना करता हूं। साथ ही उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
Devastated to learn about the martyrdom of two army officers and a police officer in a counter-terrorism operation in Jammu and Kashmir. I pray for the sadgati of the departed souls and extend my condolences to their families.
Om Shanti
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) September 13, 2023
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक्स पर लिखा,”कश्मीर के अनंतनाग में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी मंसूबों को ध्वस्त करने में वीरगति को प्राप्त हुए कर्नल मनप्रीत सिंह को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।”
कश्मीर के अनंतनाग में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी मंसूबों को ध्वस्त करने में वीरगति को प्राप्त हुए कर्नल मनप्रीत सिंह को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।
कर्तव्य पथ पर आत्मबलिदान देकर उन्होंने सेवा का उच्च आदर्श प्रस्तुत किया है। संकट की इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिजनों के साथ… pic.twitter.com/TvJD0ey5Dw
— Manohar Lal (@mlkhattar) September 13, 2023
उमर अब्दुल्ला ने सुरक्षाबलों के शहीद होने पर जताया दुख-
Terrible terrible news from J&K. An army colonel, a major and a J&K Police DYSP gave the ultimate sacrifice in an encounter in Kokernag area of South Kashmir today. DySP Humayan Bhat, Major Ashish Dhonack, and Colonel Manpreet Singh laid down their lives in an encounter with…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) September 13, 2023