newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Encounter in Anantnag: अनंतनाग में सेना और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़, कर्नल समेत 3 अफसर शहीद

Encounter in Anantnag: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दुख जताया। प्रह्लाद जोशी ने लिखा, ”जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान में दो सैन्य अधिकारियों और एक पुलिस अधिकारी के शहीद होने की खबर आने से बहुत दुखी हूं। मैं दिवंगत आत्माओं की सद्गति के लिए प्रार्थना करता हूं। साथ ही उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

नई दिल्ली। जम्मू -कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में मुठभेड़ में सेना के 2 अफसर शहीद हो गए है। जिसमें कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक शहीद हुए है। भारतीय सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट भी शहीद हुए है। डीएसपी इस एनकाउंटर में बुरी तरह से जख्मी हुए थे। लेकिन बाद में उन्होंने खून के ज्यादा बह जाने से दम तोड़ दिया। खबरों के मुताबिक इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी सामने आ रही है। फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।

बता दें कि इससे पहले कल जम्मू के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया था, जबकि तीन के जख्मी होने की सूचना मिली थी। इसके अलावा सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना के एक लैब्राडोर डॉग की भी जान चले गई थी। जिसका नाम केंट था। हालांकि राजौरी में सेना ने 2 दहशतगर्दों को मौत के घाट भी उतार दिया था। वहीं जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने अनंतनाग मुठभेड़ में जान गंवाने वाले जम्मू-कश्मीर के पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी।

वहीं अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल-मेजर और DSP शहीद होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शोक जता रहे है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दुख जताया। प्रह्लाद जोशी ने लिखा, ”जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान में दो सैन्य अधिकारियों और एक पुलिस अधिकारी के शहीद होने की खबर आने से बहुत दुखी हूं। मैं दिवंगत आत्माओं की सद्गति के लिए प्रार्थना करता हूं। साथ ही उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक्स पर लिखा,”कश्मीर के अनंतनाग में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी मंसूबों को ध्वस्त करने में वीरगति को प्राप्त हुए कर्नल मनप्रीत सिंह को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।”

उमर अब्दुल्ला ने सुरक्षाबलों के शहीद होने पर जताया दुख-