नई दिल्ली। भाजपा के फायर ब्रांड नेता कहे जाने वाले पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया। वरुण के निजी सचिव की ओर से बयान जारी किया गया है कि वरुण गांधी पीलीभीत से चुनाव नहीं लड़ेंगे। वरुण बीजेपी में ही रहते हुए अपनी मां मेनका गांधी के चुनाव में प्रचार करेंगे। गौरतलब है कि बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव के लिए पीलीभीत से वरुण गांधी को टिकट न देकर जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। वरुण के टिकट कटने की चर्चा लिस्ट जारी होने के कई दिन पहले से ही शुरू हो गई थी। लेकिन लिस्ट में नाम न आने के बाद वरुण के अगले कदम को लेकर असमंजस बरकरार था। खबरें ऐसी भी थीं कि वरुण निर्दलीय चुनाव मैदान में ताल ठोक सकते हैं। इस बात को बल तब मिला जब लिस्ट जारी होने से पहले ही वरुण ने अपने निजी सचिव के द्वारा पीलीभीत से नामांकन पेपर के चार सेट खरीद लिए।
इसी के बाद ऐसी चर्चा ने जोर पकड़ लिया था कि वरुण ने मन बना लिया है कि उन्हें चुनाव तो लड़ना ही है चाहे बीजेपी से लड़े या निर्दलीया। मगर अब इन अटकलों पर वरुण के निजी सचिव कमलकांत ने विराम लगा दिया है। वरुण गांधी न तो बागी होंगे और न ही चुनाव लड़ेंगे। बल्कि वो अपनी मां मेनका गांधी जिनको बीजेपी ने एक बार फिर सुल्तानपुर से टिकट दी है के लिए प्रचार करेंगे। बता दें कि पीलीभीत सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता है और पर कई दशक से गांधी परिवार काबिज रहा है। पीलीभीत सीट पर पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी चुनी जाती रहीं फिर उनके बेटे वरुण गांधी यहां से सांसद चुने गए। 2019 के आम चुनाव में बीजेपी ने अपनी इस परंपरागत सीट पर मेनका गांधी की जगह उनके बेटे वरुण फिरोज गांधी को मैदान में उतारा था।