newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai: लाखों रुपए की EMI भरने के बाद भी लोगों को नहीं मिला घर, रिडेवलेपमेंट के नाम पर संजय राउत को भेजा जाता था पैसा

Mumbai: बिल्डर कल्पतरू ने उस जगह पर प्राइवेट बिल्डिंग बनाकर तकरीबन 1700 लोगों को फ्लैट बेचे थे। आशीष गुरु कंस्ट्रक्शन कंपनी जिसका मालिक प्रवीन राउत था, ने  उससे पत्रा चाल में रहने वाले तक़रीबन 650 सौ लोगों के घर को रीडिवेलपमेंट करके घर देने की बात कही थी।

नई दिल्ली। मुंबई के गोरेगांव इलाके के अंर्तगत आने वाले सिद्धार्थ नगर के पत्रा चाल में प्राइवेट बिल्डर कल्पतरू नाम के एक बिल्डर से 7 साल पहले लोगों ने अपने सपनों का घर खरीदा था। बता दें, कि इन लोगों का सपनों का घर वहीं है, जहां पर पत्रा चॉल का रीडेवलपेमेंट हो रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जिस बिल्डिंग में घर बुक किया था, उस जगह को प्रवीण राउत की की कंपनी गुर आशीष कंस्ट्रक्शन को बेच दिया था। प्रवीण राउत शिवसेना नेता संजय राउत का बेहद करीबी बताया जाता है। इस जगह को उसने कल्पतरू नाम के एक बिल्डर को बेचा था। इसके बाद बिल्डर कल्पतरू ने उस जगह पर प्राइवेट बिल्डिंग बनाकर तकरीबन 1700 लोगों को फ्लैट बेचे थे। आशीष गुरु कंस्ट्रक्शन कंपनी जिसका मालिक प्रवीन राउत था, ने  उससे पत्रा चाल में रहने वाले तक़रीबन 650 सौ लोगों के घर को रीडेवेलपमेंट करके घर देने की बात कही थी।

इन्हीं पैसों में से वो संजय राउत को पैसा पहुंचाता था। इस जगह के रिडेवलेपमेंट के नाम पर शिवसेना नेता संजय राउत को बिल्डर ने लगभग 1034 करोड रुपए दिए थे। इस समय संजय राउत तो जेल में है, लेकिन चॉल में रहने वाले लोगों के साथ-साथ प्राइवेट बिल्डिंग में भी नए लोगों को भी अभी तक घर नहीं मिला है। मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 7 सालों से कलपतरू बिल्डर्स के पास जिन लोगों ने अपने घर की बुकिंग की थी। उन्हें अभी तक पजेशन नहीं मिल सका है। जबकि बुकिंग कराने वालों में से तकरीबन 95% लोगों ने पैसों का भुगतान कर दिया है।

इसके लिए सभी हर महीने लोगों के तकरीबन 1 लाख के आसपास तक की EMI  भी कट रही है। लेकिन अभी तक इन्हें इनके घरों की चाबी नहीं दी गई है। प्रदर्शन कर रहे,  लोगों के अनुसार, बिल्डिंग पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुकी है, लेकिन महाड़ा ने अभी तक इसे ओसी नहीं दिया है।