newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus Cases: फिर होगा सबकुछ बंद!, देश में कोरोना के एक दिन में 11 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

Coronavirus Cases: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 11 हजार 109 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, इससे एक दिन पहले यानी 13 अप्रैल 2023 को जो आंकड़े जारी हुए थे उनके मुताबिक देश में वायरस के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। इस तरह से देखा जाए तो एक दिन में ही वायरस के नए मामले 1 हजार से ज्यादा बढ़ गए हैं।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का विकराल रूप जो पिछले कुछ सालों में सभी ने देखा है वो शायद ही कोई दोबारा देखना चाहेगा। लॉकडाउन की वजह से बाहर आना-जाना बंद, मॉल, दुकानें, सड़कें बंद, अस्पताल में मरीजों की भीड़, वायरस से लोगों की लगातार जाती जानें इन सब चीजों से हर किसी को अंदर तक झंझोर कर रख दिया था। हालांकि कुछ समय से इस वायरस की गति न के बराबर थी लेकिन अब एक बार फिर ये वायरल अपना सिर उठाने लगा है। देश (भारत) में इस वायरस के नए मामले हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। अब जो आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सामने आए हैं वो चिंता बढ़ा रहे हैं।

CORONA 1

बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार (14 अप्रैल) के जो आंकड़े जारी हुए हैं उनके मुताबिक बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना वायरस के 11 हजार 109 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, इससे एक दिन पहले यानी 13 अप्रैल 2023 को जो आंकड़े जारी हुए थे उनके मुताबिक देश में वायरस के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। इस तरह से देखा जाए तो एक दिन में ही वायरस के नए मामले 1 हजार से ज्यादा बढ़ गए हैं।

Coronavirus..

वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई इतनी

देश में कोरोना वायरस के जो नए मामले सामने आए हैं उसके मुकाबिक, कोरोना के 11,109 नए मामले दर्ज हुए हैं। इन नए मामलों के सामने आने के बाद वायरस के कुल एक्टिव केसों का आंकड़ा बढ़कर 49 हजार के पार हो गया है।

220.65 करोड़ से ज्यादा दी गई वैक्सीन

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच सरकार द्वारा वैक्सीन तेजी से दी गई थी। आंकड़े देखें तो भारत में कुल 220.65 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लग चुकी है। कोविन वेबसाइट की जानकारी के अनुसार, कुल 102.74 करोड़ से ज्यादा लोगों ने वायरस के सुरक्षा के लिए वैक्सीन की पहली डोज ली है। वहीं, वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों में 95.19 करोड़ से ज्यादा लोग शामिल हैं। वैक्सीन के अलावा 22.72 करोड़ से ज्यादा लोग प्रीकाशन डोज भी ले चुके हैं।