लखनऊ। सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर 27 अगस्त को गिरफ्तार किए गए। उन पर आरोप है कि उन्होंने मुख्तार अंसारी के कहने पर बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय को बचाने के लिए आपराधिक षड्यंत्र रचा था। बता दें कि दरअसल, जिस महिला ने अतुल राय पर रेप का आरोप लगाया था, उसने बीते 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर अपने दोस्त के साथ खुद को आग लगा ली थी। महिला और उसके दोस्त ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
Lucknow: Former IPS officer Amitabh Thakur arrested by UP Police for allegedly spreading false info via SM to save accused BSP MLA Atul Rai and leading to su!cide of Ràpe victim pic.twitter.com/hMSVpr74gd
— Megh Updates ?™ (@MeghUpdates) August 27, 2021
बता दें कि दोनों ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर लाइव भी किया था और इसमें दोनों ने एसएसपी अमित पाठक, सीओ अमरेश सिंह, दरोगा संजय राय और उनके बेटे विवेक राय, पूर्व आईजी पर भी उत्पीड़न का आरोप लगाने के साथ अमिताभ ठाकुर पर भी आरोप लगाया थे।
वहीं जब शुक्रवार को अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पहुंची तो उन्होंने पुलिस के साथ जाने मना कर दिया। बता दें कि इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अमिताभ ठाकुर को पुलिस गाड़ी में बिठाने के लिए बड़ी मशक्कत कर रही है। वहीं अमिताभ ठाकुर ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा कि, ये लोग मेरी हत्या कर देंगे। इस दौरान पुलिस उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाते दिखी। वे पुलिस अधिकारियों से एफआईआर दिखाने की मांग कर रहे थे।