नई दिल्ली। आज 30 अप्रैल 2023 को एक्स सर्विसमैन एसोसिएशन ककरोला मोड़ उत्तमनगर ने पुंछ में शहीद पांच सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए। अध्यक्ष महोदय ने नक्सलवाद और आतंकवाद की घोर भर्तसना की और शहीद परिवारों को अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग की मांग की, ताकि उनका जीवन सुचारु रूप से चल सके। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कैप्टन सत्यप्रकाश, महासचिव सूबेदार मेजर बासदेव तिवारी, कैप्टन ए के दास, सूबेदार मेजर के एस कटोच, सूबेदार मेजर बी एस रावत, सूबेदार मेजर ओ पी उपाध्याय, सूबेदार मेजर भगवान सिंह, हवलदार जय प्रकाश एवं बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। भारत माता की जय और वीर शहीदों का बलिदान, नही भूलेगा हिंदुस्तान के नारों से वातावरण गूंज उठा।
सनद रहे कि गत दिनों आतंकवादियों ने भारी बारिश का फायदा उठाकर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में जवानों की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया था। जिसमें पांच जवान वीरगति को प्राप्त हो गए थे, जबकि एक घायल हो गया था। हालांकि, प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि आतंकियों ने भारी बारिश का फायदा उठाकर जवानों को निशाना बनाया था। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी संगठन प्रतिबंधित पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली थी।
आतंकियों के हमले से जवानों की गाड़ी को आग के गोले में तब्दील कर दी थी। हमले में आतंकियो ने ग्रेनेड का भी इस्तेमाल किया था। हमले के वक्त सेना की गाड़ी पुंछ से राजौरी की ओर लौट रही थी। आतंकियों ने सेना की गाड़ी में 50 राउंड फायरिंग की थी। इसके बाद मामले की जांच की जिम्मेदारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दी गई।