newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#ExamWarriors: इस दिन होगा एग्जाम वॉरियर कॉम्पिटिशन का आयोजन, यहां जानिए पूरी डिटेल्स

#ExamWarriors: अधिकांश छात्र इस कार्यक्रम में शिरकत करने का पसंद करते हैं। लेकिन, इस कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व छात्राओं को निर्धारित नियमों के अनुरूप निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होता है। जिसमें छात्रों को एक विशेष विषय पर निबंध लिखना होगा।

नई दिल्ली। हर वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्र-छात्राओं की टोली को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए दावत देते हैं। देशभर से छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में शामिल होते हैं। प्रधानमंत्री खुद सभी छात्रों से ना महज मुखातिब होते हैं, बल्कि मौका मिले तो उनसे गुफ्तगू भी करते हैं। इसी बीच जहां वे छात्रों संग अपने अनुभव साझा करते हैं, तो वहीं छात्रों के अनुभव को खुद भी आत्मसात करते हैं। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की शुरुआत साल 2018 में की गई। तब से लेकर अब तक कई हर वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिसमें देशभर से छात्र शामिल होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्राओं को सफलता का मंत्र भी देते हैं।

इस बीच इस वर्ष भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शिरकत करने से पहले छात्राओं को कुछ नियमों का पालना करना होना होता है। उन्हें किसी विशेष विषय पर लेख लिखना होता है। इस साल 26 दिसंबर को इस निबंध लेखन का आयोजन होने जा रहा है। इंडिया गेट, कर्तव्य पथ मार्ग पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 10 बजे इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी। जिसमें सभी छात्र शामिल होंगे। आमतौर पर इस कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे छात्र इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्राओं को जीत का मंत्र देते हैं। छात्राओं के बीच यह कार्यक्रम काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

अधिकांश छात्र इस कार्यक्रम में शिरकत करने का पसंद करते हैं। लेकिन, इस कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व छात्राओं को निर्धारित नियमों के अनुरूप निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होता है। जिसमें छात्रों को एक विशेष विषय पर निबंध लिखना होगा। अगर उसके द्वारा लिखे गए निबंध का चयन हो जाता है, तो उसे उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की पात्रता मिल जाती है। आमतौर पर हजारों की संख्या में छात्र इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं।