
नई दिल्ली। दीपावली के पावन पर्व पर वाराणसी में भाईचारे की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली। यहां मुस्लिम महिलाओं ने हिंदू महिलाओं के साथ मिलकर भगवान श्रीराम की आरती उतारी। शहर के लमही स्थित सुभाष भवन में बड़ी संख्या में एकत्रित मुस्लिम महिलाओं ने श्रीराम और माता सीता की आरती उतारी। मुस्लिम महिला फाउंडेशन की ओर से हर साल दिवाली पर रंगोली बनाई जाती है और भगवान श्रीराम और माता सीता की प्रतिमा को फूलों से सजाकर आरती उतारी जाती है। इस दौरान महिलाएं उर्दू में लिखी आरती का पाठ करती हैं।
Varanasi, Uttar Pradesh: On the occasion of Diwali, Muslim women performed a Ram Aarti in honor of Lord Shri Ram at Subhash Bhawan in Lamhi, Varanasi pic.twitter.com/NCOeC5PnC3
— IANS (@ians_india) October 31, 2024
इस बारे में जानकारी देते हुए बीएचयू के प्रोफेसर डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि साल 2006 में वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में हुए बम विस्फोट के बाद से, भगवान राम की आरती करने की परम्परा मुस्लिम महिलाओं द्वारा निभाई जा रही है। जहां आतंकवादियों ने मंदिर में बम ब्लास्ट करके हिंदू और मुस्लिमों के बीच विवाद खड़ा करने की कोशिश की थी, वहीं मुस्लिम महिला फाउंडेशन द्वारा हिंदू मुस्लिए एकता के उद्देश्य से हर साल दिवाली पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
Varanasi, Uttar Pradesh: BHU Prof. Dr. Rajeev Shrivastava says, “Since the 2006 bomb blast at Sankat Mochan, where terrorists tried to create discord between Hindus and Muslims, the tradition of performing Aarti for Lord Ram has been carried out by Muslim women. These women are… pic.twitter.com/j678zjk4AE
— IANS (@ians_india) October 31, 2024
मुस्लिम महिला फाउंडेशन की पदाधिकारी नाजनीन अंसारी का कहना है कि हमें बहुत खुशी है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या में दिवाली मनाई जा रही है और हम भी इस खुशी का जश्न मना रहे हैं। जैसा कि हम पिछले 17 दिनों से मनाते आ रहे हैं। इस साल हम फिर से हिंदू बहनों के साथ भगवान राम की आरती कर रहे हैं।
Varanasi, Uttar Pradesh: Nazneen Ansari, National Sadar of the Muslim Women Foundation, says, “We are very happy that Diwali is being celebrated for the first time in Ayodhya after Pran Pratishtha… We are celebrating this joy. As we have been doing for the past 17-18 years, we… pic.twitter.com/1525v8BzY5
— IANS (@ians_india) October 31, 2024
वहीं, पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास ने कहा कि हर दिवाली मुस्लिम महिलाएं भगवान राम की आरती करके एकता का संदेश देती हैं। उनका कहना है कि भगवान राम हमारे पूर्वज हैं और हम उनकी आराधना करते हैं। इस कार्यक्रम में माध्यम से कट्टरता को खत्म करके भगवान राम के आदर्शों पर चलने की सीख दी जाती है।
Varanasi, Uttar Pradesh: Mahant Balak Das, Peethadheeswar Patalpuri Math says, “…Every Diwali, a message is sent by Muslim women by performing the Aarti of Lord Ram. They say that Lord Ram is our ancestor, and we perform His Aarti…” pic.twitter.com/ZtP6KdaBxq
— IANS (@ians_india) October 31, 2024