newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Assembly Election 2023 Opinion Polls: आज शाम आएंगे कर्नाटक चुनाव के एक्जिट पोल, जानिए पहले आए ओपिनियन पोल के क्या थे नतीजे

ज्यादातर बड़े न्यूज चैनलों ने चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद कर्नाटक में जनता के बीच ओपिनियन पोल कराए थे। कई ओपिनियन पोल में कांग्रेस, तो कई में बीजेपी के पक्ष में लोगों की राय दिख रही थी। आज शाम को जब एक्जिट पोल के नतीजे आएंगे, तभी पता चलेगा कि पहले हुए ओपिनियन पोल के नतीजों के वो कितना करीब रहते हैं।

नई दिल्ली। कर्नाटक में आज विधानसभा चुनाव की वोटिंग शाम 5 बजे खत्म होगी। इसके ठीक बाद तमाम न्यूज चैनल एक्जिट पोल के नतीजे दिखाएंगे। ज्यादातर बड़े न्यूज चैनलों ने चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद कर्नाटक में जनता के बीच ओपिनियन पोल कराए थे। कई ओपिनियन पोल में कांग्रेस, तो कई में बीजेपी के पक्ष में लोगों की राय दिख रही थी। शाम को जब एक्जिट पोल के नतीजे आएंगे, तभी पता चलेगा कि पहले हुए ओपिनियन पोल के नतीजों के वो कितना करीब रहते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि 5 अलग-अलग न्यूज चैनलों ने अपने ओपिनियन पोल में कर्नाटक में किस पार्टी की सरकार बनती बताई थी।

modi road show

एबीपी-सीवोटर का ओपिनियन पोल

कांग्रेस – 110 से 122 सीट

बीजेपी – 73 से 85 सीट

जेडीएस – 21 से 29 सीट

अन्य – 2 से 6 सीट

इंडिया टीवी-सीएनएक्स का ओपिनियन पोल

कांग्रेस – 105 सीट

बीजेपी – 85 सीट

जेडीएस – 32 सीट

अन्य – 2 सीट

जी न्यूज-मैट्रिजे का ओपिनियन पोल

बीजेपी – 103 से 115 सीट

कांग्रेस – 79 से 91 सीट

जेडीएस – 26 से 36 सीट

अन्य – 1 से 3 सीट

न्यूज 18 कन्नड़ का ओपिनियन पोल

बीजेपी – 105 सीट

कांग्रेस 87 सीट

जेडीएस – 32 सीट

जन की बात-सुवर्णा न्यूज का ओपिनियन पोल

बीजेपी – 100 से 114 सीट

कांग्रेस – 86 से 98 सीट

जेडीएस – 20 से 26 सीट

rahul gandhi with delivery man

तो आपने देखा कि अलग-अलग ओपिनियन पोल में बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बारे में क्या भविष्यवाणी की गई। अब एक्जिट पोल पर सबकी नजर है। हालांकि, कर्नाटक में नई सरकार पर जनता का फैसला तो 13 मई की दोपहर तक ही पता चलेगा।