newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Suchana Seth: 4 साल का बेटा करता था पापा को याद तो सूचना सेठ ने ले ली उसकी जान!, गोवा पुलिस को छकाने की नाकाम कोशिश में धरी गई हत्यारी मां

Suchana Seth: सूचना को कोर्ट ने आदेश दिया था कि वो हर रविवार को बेटे को उसके पिता से मिलने देंगी। जब पिछले रविवार को सूचना के तलाकशुदा पति विदेश चले गए, तो उसने सोचा कि बेटे को दुनिया से हटाने का सबसे बेहतर मौका है। बस उसने तुरंत हत्या की साजिश रची और गोवा पहुंच गई।

बेंगलुरु। एक टेक कंपनी की सीईओ सूचना सेठ ने अपने 4 साल के बेटे की हत्या गोवा में कर दी। इस खबर से पूरे देश में सनसनी फैली। लोग चर्चा कर रहे हैं कि ममता का गला आखिर सूचना सेठ ने क्यों घोट दिया! लोग हैरत में हैं कि आखिर उस बच्चे की गलती क्या थी कि सूचना सेठ ने उस मासूम को दुनिया से मिटा देने की शातिर चाल चली? इस सवाल का जवाब मिलने लगा है कि आखिर सूचना सेठ किस वजह से हत्यारी मां बन गई? क्यों उसने अपने 4 साल के बच्चे को गोवा घुमाने के बहाने होटल में कत्ल कर दिया?

केरल के वेंकटरमन से हुई थी सूचना सेठ की शादी।

अभी तक की जानकारी के मुताबिक सूचना सेठ अपने बेटे को तलाकशुदा पति से कतई नहीं मिलने देना चाहती थीं। सूचना को कोर्ट ने आदेश दिया था कि वो हर रविवार को बेटे को उसके पिता से मिलने देंगी। जब पिछले रविवार को सूचना के तलाकशुदा पति विदेश चले गए, तो उसने सोचा कि बेटे को दुनिया से हटाने का सबसे बेहतर मौका है। बेटा लगातार अपने पिता को याद भी करता था। इससे सूचना सेठ और परेशान हो गई थी। वो घुमाने के बहाने बेटे को गोवा ले गई और एक होटल में 6 जनवरी की शाम किसी वक्त हत्या कर फरार होने की कोशिश में कर्नाटक के चित्रदुर्ग में पुलिस के हत्थे चढ़ गई।

death

जानकारी ये भी मिली है कि बेटे की हत्या के बाद जब सूचना सेठ कैब से बेंगलुरु लौट रही थी, तब होटल वालों की जानकारी पर मौके पर आई गोवा पुलिस ने कैब ड्राइवर के फोन से सूचना से बात भी की थी। पुलिस ने उसके बेटे के बारे में पूछा, तो सूचना ने बताया कि गोवा में एक रिश्तेदार के यहां बेटे को छोड़ आई है। उसने बिना घबराए पुलिस को रिश्तेदार का पता दिया, जो जांच में फर्जी निकला। इसके बाद ही गोवा पुलिस ने दोबारा कैब ड्राइवर को फोन कर कहा कि वो नजदीकी थाने में सूचना को ले जाए। इसके बाद ड्राइवर ने गोवा पुलिस के निर्देश के मुताबिक काम किया और मासूम की हत्यारी मां सलाखों के पीछे पहुंच गई।