newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

What Is Surat Diamond Bourse: गिनीज बुक में नाम, हीरे की हर तरफ जगमग!, जानिए सूरत डायमंड बूर्स की खासियतें

पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के सूरत में डायमंड बूर्स का उद्घाटन कर शुरुआत करने जा रहे हैं। इसके अलावा वो सूरत को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का तोहफा भी आज देंगे। सूरत में हीरे का खूब कारोबार होता है। सूरत में हीरे की कटाई और पॉलिशिंग का काम करने वाली हजारों यूनिट हैं।

सूरत। पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के सूरत में डायमंड बूर्स का उद्घाटन कर शुरुआत करने जा रहे हैं। इसके अलावा वो सूरत को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का तोहफा भी आज देंगे। सूरत में हीरे का खूब कारोबार होता है। सूरत में हीरे की कटाई और पॉलिशिंग का काम करने वाली हजारों यूनिट हैं। हीरों को लेजर के अलावा हाथ से भी काटा जाता है और उनकी पॉलिशिंग उम्दा कारीगरों से कराई जाती है। सूरत से हर साल करोड़ों की लागत के हीरे विदेश निर्यात भी किए जाते हैं। इसी वजह से यहां डायमंड बूर्स बनाया गया है। इस डायमंड बूर्स में एक ही छत के नीचे हीरे से संबंधित हर काम हो सकेंगे। सूरत डायमंड बूर्स हीरे और इसकी ज्वेलरी का अत्याधुनिक और दुनिया का सबसे बड़ा बिजनेस सेंटर बनने जा रहा है। हीरे के कारोबार के लिए दुनिया में इतना बड़ा केंद्र किसी और देश में नहीं है।

जानकारी के मुताबिक सूरत डायमंड बूर्स में बिना कटे और पॉलिश वाले के साथ पॉलिश किए गए हीरों की भी खरीद-फरोख्त होगी। हीरे और उनकी ज्वेलरी के कारोबार को आसान और बढ़ावा देने का काम भी सूरत डायमंड बूर्स में किया जाएगा। सूरत डायमंड बूर्स में हीरे का कारोबार करने वालों को हर तरह की सरकारी सुविधा भी मिलेगी। इसमें अत्याधुनिक कस्टम क्लियरेंस हाउस, खुदरा ज्वेलरी की बिक्री के लिए मॉल, इंटरनेशनल बैंकिंग सुविधा और हीरे रखने के लिए सेफ वॉल्ट शामिल हैं। इससे कारोबारियों की ये चिंता भी खत्म होगी कि वो अपने हीरों को सुरक्षित कैसे रखें। कस्टम क्लियरेंस सूरत डायमंड बूर्स में ही मिल जाने से उनको अपना माल अब सीधे क्लियर कराकर विदेश निर्यात करने में भी मदद मिलने वाली है।

सूरत डायमंड बूर्स को 67 लाख वर्ग फिट इलाके में बनाया गया है। इसकी लागत 3500 करोड़ रुपए आई है। यहां 15-15 फ्लोर के 9 टावर हैं। इन टावर्स में 300 से 1 लाख वर्ग फिट तक के दफ्तर बनाए गए हैं। यहां एक साथ 4500 हीरा कारोबारी काम कर सकेंगे। डायमंड बूर्स की सभी बिल्डिंगों को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल ने प्लेटिनम रेटिंग दी है। सबसे बड़ा ऑफिस स्पेस होने के कारण सूरत डायमंड बूर्स का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो गया है।