नई दिल्ली। भारत आने वाले कुछ दिनों में जी 20 की अध्यक्षता करने जा रहा है। इसके लिए तैयारियां पूरी तरह से हो भी चुकी हैं। दुनियाभर से भारत में आ रहे मेहमानों के लिए रहने-खाने से लेकर हर जरूरत को पूरा किया जा रहा है। लेकिन इस सम्मेलन से पहले भारत बनाम इंडिया शब्द को लेकर राजनीतिक दलों में मतभेद शुरु हो गया है। दरअसल, 9 से 10 सितंबर को भारत में होने जा रही जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के इन्विटेशन कार्ड्स पर इंडिया शब्द की जगह भारत लिखा गया है। भारत शब्द का इस्तेमाल ही विपक्षी दलों को रास नहीं आ रहा। इसकी एक वजह कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का गठबंधन हैं जिसका नाम भी इंडिया है।
अब विपक्ष आरोप लगा रहा है कि हमारे सभी विपक्षी दलों के गठजोड़ से बने ‘INDIA’ गठबंधन से मोदी सरकार डरी हुई है इसी कारण उन्होंने देश का INDIA से बदलकर भारत करने का मन बना लिया है। अब इसी विवाद के बीच भारत के विदेश मंत्री S जयशंकर का बयान सामने आया है। अपने बयान में S जयशंकर ने भारत शब्द का विरोध कर रहे लोगों को एक नसीहत दी है।
भारत विवाद पर क्या बोले S जयशंकर
समाचार एजेंसी एनआई से बातचीत करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो भारत नाम पर आपत्ति जता रहे लोगों को एक बार संविधान पढ़ लेने की सलाह दे रहे हैं। एस जयशंकर ने कहा कि “इंडिया दैट इज भारत’ ये संविधान में भी है। ऐसे में मैं यही कहूंगा कि पहले संविधान को पढ़ लें। आप जब भारत कहते हैं तो इसका एक मतलब, एक समझ और एक अनुमान आता है। मुझे (एस जयशंकर) ऐसा लगता है कि यही हमारे संविधान में भी परिलक्षित किया गया है।”
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar speaks on the row over invitation cards to the G20 Summit, mentioning ‘Bharat’, India/Bharat debate
“India, that is Bharat – it is there in the Constitution. I would invite everybody to read it…When you say Bharat, in a sense, a meaning and an… pic.twitter.com/5tg6QTK86c
— ANI (@ANI) September 6, 2023
अनुराग ठाकुर ने कही ये बात
बता दें कि बीते दिनों सामने आए इनविटेशन कार्ड्स पर इंडिया शब्द की जगह भारत लिखे जाने के बाद से ही विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर हैं। विपक्ष का आरोप है कि उनके गठबंधन का नाम भी इंडिया है ऐसे में मोदी सरकार डरी हुई है। हालांकि विपक्ष के इस आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लगातार जवाब भी दिए जा रहे हैं। विपक्ष के इन आरोपों पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान भी सामने आया। उन्होंने विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि ये सारी बातें भम्र है। भारत शब्द पर आपत्ति जताकर वो लोग अपनी मानसिकता को दूसरों के सामने दिखा रहे हैं।