Video: नमाज पढ़ने वाले फैज ने की कट्टरपंथियों की बोलती बंद, बताया क्यों जा रहे हैं 6 सालों से कांवड़ लेने
फैज मोहम्मद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुद के कांवड़ यात्रा पर जाने के यात्रा वृतांत के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है। उनका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।
नई दिल्ली। अगर आप न्यूजरूम पोस्ट के नियमित पाठक होंगे, तो आपको पता ही होगा कि हमने आपको बीते दिनों अपनी एक रिपोर्ट में बाबू खान से रूबरू करवाया था। जी बिल्कुल.. सही पहचाना आपने… वही बाबू खान जो 2018 से कांवड़ यात्रा पर जा रहे हैं। बाबू खान के बारे में हमने आपको ये भी बताया था कि जब वे कांवड़ यात्रा करके लौटे थे, तो मुस्लिम समुदाय ने उनके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया था। उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया था। यहां तक कि उनके लिए मस्जिद के दरवाजे भी बंद कर दिए गए थे कि वे नमाज न अदा कर सकें। उन्हें नमाज पढ़ने से भी रोक दिया गया था, लेकिन इन तमाम भेदभाव के बावजूद भी बाबू खान ने कांवड़ यात्रा पर जाना नहीं छोड़ा। वे आज भी कांवड़ यात्रा पर जाते हैं। अब आप इतना सब कुछ पढ़ने के बाद मन ही मन सोच रहे होंगे कि आखिर माजरा क्या है कि आप बाबू खान के बारे में भूमिकाओं का सैलाब बहाए जा रहे हैं। जरा कुछ खुलकर बताएंगे। तो चलिए अब हम आपको सब कुछ तफसील से बताते हैं।
दरअसल, हम यहां आपको बाबू खान के बारे में अब तक इसलिए बता रहे थे, क्योंकि बाबू खान की तरह ही उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के रहने वाले फैज मोहम्मद भी पिछले 6 सालों से कांवड़ यात्रा पर जा रहे हैं। फैज मोहम्मद की भगवाव शिव के प्रति अगाध आस्था का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि उन्हें सपने में शिव जी भी दिखे थे। जिसके बाद वे प्रतिवर्ष कांवड़ यात्रा पर जाते हैं। मोहम्मद फैज बताते हैं कि वे किसी भी प्रकार की विषम परिस्थितियों से नहीं घबराते हैं कि लोग उनके साथ इन सबके बाद कैसे व्यवहार करेंगे। वे पिछले 6 सालों से कांवड़ यात्रा पर जा रहे हैं।
बता दें कि फैज मोहम्मद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुद के कांवड़ यात्रा पर जाने के यात्रा वृतांत के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है। उनका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। आइए, हम आपको भी वो वीडियो दिखाते हैं, जिसमें आप बखूबी देख सकते हैं कि कैसे फैज मोहम्मद भगवान शिव के प्रति अपनी अगाध आस्था का प्रदर्शन कर रहे हैं।
तो देखिए ये वीडियो
किसी वक्त #नमाज पढ़ने वाला फयाज़ लाता है अब #कांवड़..!
मुज़फ्फरनगर में रहने वाले फयाज को सपने में दिखें #शिव तो बन गया भगवन #शंकर का भक्त, हरिद्वार से लाया कांवड़, 6 बार ला चुका हैं कांवड़, शिवरात्रि को पुरा महादेव पर करेगा जलाभिषेक #Video pic.twitter.com/0GY3ZvY9Qk
— Kreately.in (@KreatelyMedia) July 24, 2022
अब अगर आपने ये वीडियो देख लिया हो, तो आपको इस में बखूबी दिख गया होगा कि कैसे फैज मोहम्मद भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था बता रहे हैं। बहरहाल, इस वीडियो को देखने के बाद आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम..!