
नई दिल्ली। राजस्थान के जयपुर में एक अमेरिकी महिला पर्यटक से आभूषण विक्रेता ने करोड़ों रुपए ठग लिए। दरअसल आभूषण विक्रेता ने 300 रुपए की नकली ज्वैलरी को असली सोना बताकर 6 करोड़ रुपए में अमेरिकी महिला को बेच दिया। मामला तब जाकर खुला जब अमेरिकी महिला ने अमेरिका में एक प्रदर्शनी में इस ज्वैलरी को दिखाया। इस मामले में अमेरिकी दूतावास के हस्तक्षेप के बाद जयपुर पुलिस ने आरोपी दुकानदार राजेंद्र सोनी और उसके बेटे गौरव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जयपुर पुलिस के अतिरिक्त उपायुक्त (उत्तर) बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि अमेरिकी महिला का नाम चेरिश और उसने जयपुर के मनाक चौक थाना इलाके के जौहरी बाजार में स्थित आभूषण की एक दुकान से गहने खरीदे थे। इस दुकान का मालिक रजेंद्र सोनी और उसका बेटा गौरव है। इन दोनों ने विदेशी महिला को 300 रुपये कीमत की नकली ज्वैलरी सोने की पॉलिश कराकर 6 करोड़ रुपये में बेच दी थी। दुकानदार ने महिला को उस ज्वेलरी का असली होने का एक फर्जी प्रमाण पत्र भी दिया था। जब अमेरिका में एक प्रदर्शनी के दौरान महिला ने वो ज्वैलरी दिखाई तब उसे असलियत मालूम चली। इसके बाद उसने अमेरिकी दूतावास से मदद मांगी। अमेरिकी दूतावास के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने वाले नंदकिशोर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि नकली ज्वैलरी बेचने वाले पिता और पुत्र फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। पुलिस को छानबीन में यह भी पता चला है कि आरोपियों ने हाल ही में जयपुर के सी-स्कीम इलाके में 3 करोड़ रुपये का फ्लैट खरीदा है। माना जा रहा है कि इसी ठगी की रकम से ही यह फ्लैट खरीदा गया है।