newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Murder Case: राहुल के परिवार का बड़ा आरोप, हत्या के वक्त लड़की भी थी मौजूद

Rahul Murder Case: घटना को लेकर राहुल राजपूत(Rahul Rajput) के रिश्तेदार राजू नागर ने कहा, ” जब हम मौके पर पहुंचे, हमने देखा राहुल को पीटा जा रहा था। लड़की भी मौके पर ही मौजूद थी।

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिम दिल्ली के आदर्श नगर क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते हुई दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र राहुल राजपूत की हत्या को लेकर राहुल के परिवार ने अब बड़ा आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि राहुल की हत्या के वक्त लड़की भी मौजूद थी। हालांकि परिवार का ये भी कहना है कि, घटना के समय लड़की ने राहुल को बचाने का भी प्रयास किया था। बता दें कि 18 साल के राहुल  कथित तौर पर एक लड़की से दोस्ती को लेकर आदर्श नगर में पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में लड़की के भाई समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में से दो आरोपियों की पहचान मनवार हुसैन और मो. अफरोज के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और परिवार के बयान के आधार पर कुछ और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Rahul Rajput

घटना को लेकर राहुल राजपूत के रिश्तेदार राजू नागर ने कहा, ” जब हम मौके पर पहुंचे, हमने देखा राहुल को पीटा जा रहा था। लड़की भी मौके पर ही मौजूद थी। हम नहीं जानते थे कि वे लोग कौन थे और राहुल को क्यों पीट रहे थे? लड़की ही थी जिसने आरोपियों की पहचान की और पुलिस को आरोपियों के बारे में बताया। लड़की ने झगड़े को रोकने और राहुल को बचाने की भी कोशिश की।”

 

बता दें कि मृतक का नाम राहुल राजपूत है जो दिल्ली के मूलचंद कॉलोनी इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था। राहुल की मौत के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि 21 वर्षीय लड़की खुद ही अपने परिवार को छोड़कर आश्रय गृह में रहने चली गई।

Rahul Rajput Photo

राहुल की मां रेणुका ने कहा कि उनका बेटा पढ़ाई में बहुत अच्छा था और वह आईएएस अधिकारी बनना चाहता था। पुलिस ने बताया कि राहुल राजपूत दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में द्वितीय वर्ष का छात्र था और वह स्कूली बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था। पुलिस के अनुसार राजपूत की अपने मोहल्ले की एक लड़की के साथ दोस्ती थी लेकिन लड़की के परिवार वालों को यह पसंद नहीं था।